scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिशिवसेना का चुनाव चिह्न छिनने पर उद्धव बोले- सब चोरी हो गया है, लेकिन 'ठाकरे' नाम चोरी नहीं हो सकता

शिवसेना का चुनाव चिह्न छिनने पर उद्धव बोले- सब चोरी हो गया है, लेकिन ‘ठाकरे’ नाम चोरी नहीं हो सकता

उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि यदि राज्य में मौजूदा हालात को नहीं रोका गया तो 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अराजकता शुरू हो जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-तीर’ पार्टी का प्रतीक दिए जाने के कुछ दिन बाद, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि उनका सब कुछ चोरी किया गया है, लेकिन ‘ठाकरे’ नाम चोरी नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

उद्धव ने कहा, ‘मुझसे मेरा सबकुछ छीन लिया गया है. हमारी पार्टी का नाम और चिन्ह चोरी किया गया है, लेकिन ‘ठाकरे’ नाम चोरी नहीं हो सकता. हमने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और कल से सुनवाई शुरू होगी.

ठाकरे ने कहा कि यदि ऐसे मामले सुप्रीम कोर्ट जा रहे है तो चुनाव आयोग को भंग कर देना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि यदि राज्य में मौजूदा हालात को नहीं रोका गया तो 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अराजकता शुरू हो जाएगी.

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘अगर महाराष्ट्र में ऐसे हालात नहीं रोके गए तो 2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव साबित हो सकता है क्योंकि इसके बाद यहां अराजकता शुरू हो जाएगी.’

उन्होंने कहा कि अब दो गुट हैं जिन्हें ईसीआई ने मान्यता दी है और उसके आधार पर उन्हें नाम और चुनाव चिन्ह मिला है और हम पहले ही इसे चुनौती दे चुके हैं.

ठाकरे ने कहा, ‘मैं शिंदे गुट को चुनौती देता हूं कि वे मेरे पिता का नाम छोड़कर पार्टी बनाये और अपने पिता के नाम का इस्तेमाल कर चुनाव जीतें.’

पिछले महीने, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दोनों गुटों ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर नियंत्रण के अपने दावों के समर्थन में, अपने लिखित बयान चुनाव आयोग को सौंपे थे.

पिछले साल नवंबर में अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए, चुनाव आयोग ने शिवसेना के धनुष और तीर के चिन्ह को फ्रीज कर दिया था, और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को ‘दो तलवारें और ढाल’ का प्रतीक आवंटित किया था और उद्धव ठाकरे गुट को ‘ज्वलंत मशाल’ (मशाल) चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था.

हालांकि, ‘मशाल’ चिन्ह के साथ चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘चुराए हुए धनुष और तीर’ से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी, और कहा था कि ‘लड़ाई शुरू हो गई है.’


यह भी पढ़ें: BJP अगले महीने पूरे देश में मुस्लिम आउटरीच प्रोग्राम शुरू करेगी, 60 लोकसभा क्षेत्रों की पहचान की


share & View comments