नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना के साथी सांसदों और विधायकों के साथ रविवार को अयोध्या जाएंगे.पिछले साल जून में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिंदे की यह मंदिर शहर की पहली यात्रा है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी रविवार को मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हो गए.
शिंदे और शिवसेना के अन्य नेता शनिवार को लखनऊ पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिंदे का लखनऊ हवाईअड्डे पर धूमधाम से स्वागत किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सरयू नदी के तट पर ‘आरती’ करेंगे. वह राम मंदिर के चल रहे निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे.
शिंदे ने एएनआई को बताया, ‘यह एक राजनीतिक दौरा नहीं है. मैं अयोध्या का दौरा करता रहता हूं लेकिन यह पहली बार है जब मैं यहां मुख्यमंत्री के रूप में आया हूं. हमारी पार्टी के सभी नेता भगवान राम का आशीर्वाद लेना चाहते थे. मैं योगी जी और उनके मंत्रियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. जो हमारा स्वागत करने के लिए यहां थे.’
शिंदे के स्वागत के लिए शिवसेना ने अयोध्या में उनकी तस्वीर वाले बड़े बैनर लगाए. लखनऊ रवाना होने से पहले, सीएम शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम 9 अप्रैल को भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. आस्था और विश्वास के आह्वान ने हमें इस यात्रा को करने के लिए प्रेरित किया. हम आरती करेंगे. मैं अभी भी याद रखें कि धर्मवीर आनंद ढिगाना (आनंद दिघे, जिन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अपना गुरु मानते हैं) ने एक कारसेवक को चांदी की ईंट लेकर अयोध्या भेजा था. इसलिए, रामलला के साथ हमारे पुराने संबंध हैं और मंदिर भी जाएंगे.’
उन्होंने कहा कि शिवसेना के नेता धनुष-बाण का चुनाव चिह्न पाकर अयोध्या जाना चाहते हैं. हम उन कार्यक्रमों में भाग लेंगे जो संतों ने अयोध्या में आयोजित किए हैं.
अपने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा, ‘पहले पालघर में संतों की हत्या की जाती थी, लेकिन अब हम उनकी रक्षा करेंगे.’
पालघर की घटना उद्धव के नेतृत्व वाली पिछली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के दौरान हुई थी.
यह भी पढ़ेंः UP में MLC पद के BJP के 6 नॉमिनेशन, नृपेंद्र मिश्रा के बेटे, AMU के कुलपति का नाम भी सूची में शामिल