scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीति'अब विदा', शिवराज सिंह निकले MP की सड़कों पर तो खूब लगे मामा-मामा के नारे

‘अब विदा’, शिवराज सिंह निकले MP की सड़कों पर तो खूब लगे मामा-मामा के नारे

मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहते हुए अलविदा कहा कि अब विदा, जस की तस रख देनी चदरिया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए सीएम राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

चार कार्यकाल पूरा करने के बाद पद छोड़ने वाले पूर्व सीएम के लिए यह एक भावनात्मक पल था.

बता दें कि शपत ग्रहण समारोह के बाद शिवराज जैसे अपनी गाड़ी में गुजरते दिखे लोगों ने लगातार मामा…मामा के खूब नारे लगाए और मौजूद लोग काफी भावुक भी नज़र आए.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधे लगाए और साथ ही नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव को शपत ग्रहण के लिए शुभकामनाएं भी दी.

शिवराज के गुजरते गाड़ी के चारों तरफ लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी, जो उनकी तरफ हाथ हिला रहे थे और बार बार मामा… मामा… चिल्ला रहे थे.

एमपी के नए सीएम मोहन यादव के बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही आधिकारिक तौर पर राज्य की कमान संभाल ली. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई.

मध्य प्रदेश में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने उपमुख्यमंत्री मंत्री पद की शपथ ली.

‘अब विदा’

मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए सीएम राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. उन्होंने यह कहते हुए अलविदा कहा, “अब विदा, जस की तस रख देनी चदरिया.”

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिन में, चौहान ने कहा कि वह जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मरना पसंद करेंगे और कहा कि राज्य के मनोनीत सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां हासिल करेगा.

भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में, भाजपा सरकार राज्य में चल रही परियोजनाओं को पूरा करेगी. प्रगति और विकास के मामले में, मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे. मैं उनका समर्थन करता रहूंगा.”

शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुआ जहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा शासित राज्यों के अन्य नेता शामिल रहे.

शिवराज ने कहा, “मैं एक बात बहुत खुले तौर पर और विनम्रतापूर्वक व्यक्त करना चाहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर, मैं मरना समझूंगा, इसलिए मैंने कहा था मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा.”


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में BJP के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ली शपथ, PM मोदी रहे मौजूद


 

share & View comments