scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिमध्य प्रदेश : कचरा वाहन से शव अस्पताल ले जाने पर गुस्साए सीएम कमलनाथ, सख्त कार्रवाई के निर्देश

मध्य प्रदेश : कचरा वाहन से शव अस्पताल ले जाने पर गुस्साए सीएम कमलनाथ, सख्त कार्रवाई के निर्देश

ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जा रहे थे शव, पहिया निकलने के बाद दूसरा वाहन न मिलने पर कचरा वाहन का इस्तेमाल किया गया.

Text Size:

भोपाल : मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार माइक्रो स्तर अपनी सरकार के कामकाज को लेकर अलर्ट दिख रही है. राज्य में कचरे की गाड़ी में शव को ले जाने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले को इंसानियत व मानवता के खिलाफ बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामला अशोक नगर जिले का है. यहां पठार मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाने के लिए जब शव वाहन नहीं मिला, तो परिजन ट्रैक्टर ट्रॉली में शव लेकर निकले, लेकिन रास्ते ही में ट्रॉली का पहिया निकल गया. ऐसे में जब दूसरा कोई वाहन नहीं मिला तो नगर पालिका के कचरा वाहन में शव को अस्पताल पहुंचाया गया.

महिला के शव को कचरा वाहन में ले जाने का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त ऐतराज जताते हुए इसे मानवता व इंसानियत के खिलाफ बताया. उन्होंने इस संबंध में बुधवार को ट्वीट किया, ‘अशोकनगर में एक महिला के शव को शव वाहन के स्थान पर कचरा गाड़ी व डंपर में ले जाने की घटना इंसानियत व मानवता को तार-तार कर देने वाली है. ऐसी घटनाएं दिल को झकझोर देती हैं और बर्दाश्त नहीं की जा सकती. लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.’

वहीं कमलनाथ सरकार जब से सत्ता में आई है प्रशासनिक स्तर पर कड़े फैसले ले रही है. कानून व्यवस्था को लेकर जीरी टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है.

share & View comments