नई दिल्ली: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरूंदा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन के दौरान प्रदेश के सभी कर्मचारियों का चार प्रतिशत डीए बड़ाने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि इससे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बीच चार प्रतिशत डीए का जो अन्तर है, वह समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की भी अपेक्षाए है, उनकी समस्यों के समाधान के लिए शीघ्र ही रोजगार सहायकों की पंचायत बुलाने की बात कही.
अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं: CM pic.twitter.com/Q90zlBAdNw
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 23, 2023
शिवराज ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का पहले ही मानदेय बढ़ाया है तथा उनके के लिए इक्रिमेन्ट की घोषणा की है, जो उन्हें हर साल मिलेगा.
बता दें कर्मचारियों के भत्ते को बढ़ाते हुए शिवराज ने कहा कि “अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं.”
मध्यप्रदेश में सामूहिक विवाह करवाने के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा वर-वधू को 49-49 हजार रुपए के चेक नए जोड़े को दिए जाते है. इस योजना का प्रारंभ वर्ष 2006 में किया गया था. और इससे पहले शुक्रवार को सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों के कल्याण को ध्यान में रखकर लगातार उन्हें लिए बेहतर काम करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के बाद अब लाडली बहना योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये दिए जाते है. सीएम ने आगे कहा कि इस राशि को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है और आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 3000 प्रतिमाह कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री चौहान ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह एक पवित्र संस्कार है. जोड़ों को हमेशा आपस में मिल-जुल कर रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में अमित शाह श्रीनगर में ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला रखेंगे