scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतिमायावती ने MP उपचुनाव में इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी को बताया घोर महिला विरोधी, कांग्रेस से माफी मांगने को कहा

मायावती ने MP उपचुनाव में इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी को बताया घोर महिला विरोधी, कांग्रेस से माफी मांगने को कहा

बसपा प्रमुख ने दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एमपी में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा केवल बीएसपी को दें

Text Size:

नई दिल्ली: बीएसपी प्रमुख मायावती ने सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं सिंधिया गुट की नेता इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी में उन्हें ‘आइटम’ कह दिया है. उन्होंने उपचुनाव में प्रचार के दौरान यह टिप्पणी की है.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे मुद्दा बनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ की टिप्पणी के खिलाफ जिसमें उन्होंने भाजपा नेता इमरती देवी को ‘आइटम’ बताया था, को लेकर भोपाल में 2 घंटे का ‘मौन विरोध’ जताया, राज्य के अन्य मंत्री और पार्टी के नेता भी उपस्थित हैं.

उपचुनाव में इमरती देवी ग्वालियर की डाबरा रिजर्व सीट से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रही हैं.

मायावती ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में ग्वालियर की डाबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय. इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘साथ ही, कांग्रेस पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एमपी में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बीएसपी उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा.’

वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बयान की निंदा की है. उन्होंने इसे सांसद की बेटी का अपमान बताया है जो कांग्रेस में लंबे समय तक रहे हैं. चौहान ने कहा, ‘यह केवल इमरती देवी का अमपान नहीं बल्कि सांसद की बहन-बेटियों का अपमान है. कमलनाथ ने कांग्रेस की लंबे समय तक सेवा करने वाले शख्स की एक बेटी का अमपान किया है. यह वह देश है जहां द्रोपदी का अपमान होने पर महाभारत हुआ था. लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्हे शर्म आनी चाहिए.’

इससे पहले उन्होंने कहा था कि आज मन व्यथित है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने हमारी वर्तमान की मंत्री जिन्होंने वर्षों कांग्रेस की सेवा की, जो मजदूर से मंत्री पद तक पहुंची, उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है.

बता दें कि कमलनाथ अपने उम्मीदवार के प्रचार के दौरान कहा कि, ‘हमारा उम्मीदवार उनकी (इमरती देवी) की तरह नहीं है. उनका नाम क्या है? (लोग इमरती देवी कहकर बुलाते हैं, जो पूर्व राज्यमंत्री की बेटी हैं). आप उन्हें बेहतर जानते हैं और हमें पहले ही आगाह कर देना चाहिए… ये क्या आइटम है.’

इस बयान पर एमपी उपचुनाव की राजनीति गरमा हुई. कमलनाथ के बयान विरोधी पार्टियां उपचुनाव में मुद्दा बना रही है, जिससे कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है, खासकर दलित वोटों का.

share & View comments