scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावममता ने चुनावी अभियान की शुरुआत की, मोदी सरकार पर साधा निशाना

ममता ने चुनावी अभियान की शुरुआत की, मोदी सरकार पर साधा निशाना

ममता बनर्जी पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को लुभाने के लिए सैन्य कौशल का प्रदर्शन करने और युद्ध का खेल खेल रहे हैं.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमुल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार का आखिरी समय आ गया है.अब यह सरकार जाने वाली है. आने वाले समय में देश को ‘लोगों की सरकार’ की जरूरत है.

उन्होंने केंद्र सरकार पर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को लुभाने के लिए सैन्य कौशल का प्रदर्शन करने और युद्ध का खेल खेलने का आरोप लगाया है.उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाई जाने वाली नई सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ेगी. वहीं कश्मीर में शांति स्थापित करेगी. इस सरकार का अंतिम समय आ चुका है.

बनर्जी ने सेंट्रल कोलकाता के दोरिना क्रासिंग में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कहा, ‘देश में शांति और सौहार्द स्थापित करने का हमारा वादा है. हम सब मिलकर इसे पूरा करेंगे.’ उन्होंने भाजपा-विरोधी गठबंधन का संदर्भ देते हुए कहा, ‘पिछले पांच वर्षो में पठानकोट, उरी, पुलवामा जैसी कई आतंकी घटनाओं का दंश हमें झेलना पड़ा. तब सरकार कहां थी? याद रखिए, देश को लोगों की सरकार की जरूरत है. इसे संगठित भारत सरकार की जरूरत है.’

केंद्र सरकार ने कहा था कि राफेल लड़ाकू विमान के दस्तावेज खो गए हैं, जिसपर उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या देश के आंतरिक सुरक्षा से संबंधित दस्तावेज भी खो गए हैं?

उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कैसे केंद्र सरकार देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी जब यह साधारण दस्तावेजों को संभाल नहीं सकती है.

share & View comments