scorecardresearch
Thursday, 20 June, 2024
होमराजनीतिLok Sabha elections 2024 results : NDA सरकार बनाने को तैयार, INDIA ने कहा — मिलकर करेंगे मंथन

Lok Sabha elections 2024 results : NDA सरकार बनाने को तैयार, INDIA ने कहा — मिलकर करेंगे मंथन

निर्वाचन आयोग के 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की सभी 543 सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती में बीजेपी 203 सीटें जीत चुकी है और 37 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 79 सीटें जीत चुकी है और 20 पर आगे चल रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग के 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की सभी 543 सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती में बीजेपी 203 सीटें जीत चुकी है और 37 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 79 सीटें जीत चुकी है और 20 पर आगे चल रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार विजयी घोषित हुए. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को 15,25,13 लाख वोटों से हरा दिया है.

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘1962 के बाद यह पहली बार है कि दो कार्यकाल पूरे करने के बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है. एनडीए ने उन राज्यों – आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश – में भी जीत हासिल की है, जहां विधानसभा चुनाव हुए थे. इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.”

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए दिप्रिंट से जुड़े रहें.


Live Lok Sabha Election Results 2024


10:00 PM :निर्वाचन आयोग के 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की सभी 543 सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती में बीजेपी 203 सीटें जीत चुकी है और 37 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 79 सीटें जीत चुकी है और 20 पर आगे चल रही है.


09:15 PM : इस बीच, ममता बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार वे 400 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे. मैंने कहा था कि भाजपा 200 सीटें भी पार कर पाएगी, इसमें संदेह है. अब उन्हें जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी के पैर पकड़ने होंगे.”

अपनी मां को याद करते हुए पीएम ने कहा, “मेरी मां के निधन के बाद यह मेरा पहला चुनाव था, लेकिन मुझे उनकी कमी महसूस नहीं हुई, क्योंकि सभी माताओं और बहनों ने मुझे वोट दिया.”


09:05 PM : दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘1962 के बाद यह पहली बार है कि दो कार्यकाल पूरे करने के बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है. एनडीए ने उन राज्यों – आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश – में भी जीत हासिल की है, जहां विधानसभा चुनाव हुए थे. इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. भाजपा पहली बार ओडिशा में सरकार बनाएगी. इसने ओडिशा में लोकसभा चुनावों में भी असाधारण प्रदर्शन किया है.’’


08:45 PM : आज का दिन बहुत शुभ है और एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. हम सभी इसके लिए जनता के आभारी हैं. देश की जनता ने भाजपा और एनडीए में अपना विश्वास जताया है और हमारी जीत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है.

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं भाजपा और एनडीए में पूर्ण विश्वास के लिए लोगों का आभारी हूं.

एनडीए की तीसरी बार सरकार बनना तय है : PM मोदी

विपक्ष नकारात्मक सोच के साथ काम करता है और पिछले पांच सालों में उन्होंने कुछ भी सकारात्मक योगदान नहीं दिया. वे अब भी मानते हैं कि केवल एक ही परिवार है जो देश पर शासन कर सकता है. उन्होंने चुनावों के दौरान झूठ फैलाया और लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश की. उन्होंने चुनावों के दौरान पीएम मोदी को भी गाली दी : जेपी नड्डा


08:21 PM : ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा पहली बार ओडिशा में सरकार बनाएगी. हालांकि, कुछ लोग 30-40 सीटें जीतने के बाद जश्न मना रहे हैं. वह भूल गए हैं कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है’’ : भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा

दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बोलते हुए भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा देश, पार्टी और देश के लोगों का नेतृत्व किया है और मैं आज यहां उनका स्वागत करता हूं. मैं एनडीए के सहयोगियों और उनके कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की और एनडीए को (चुनावों में) जीत दिलाने में मदद की.’’


08:10 PM : पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत


07:50 PM : अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘‘NDA की यह विजय देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता श्री @narendramodi जी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह मोदी जी के विकसित भारत के विजन पर जनता-जनार्दन का विश्वासमत है. यह जन आशीर्वाद मोदी जी के बीते एक दशक के गरीब कल्याण, विरासतों के पुनरोत्थान, महिलाओं के स्वाभिमान व किसान कल्याण के कार्यों की सफलता का आशीष है. नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है.’’


07:45 PM : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अहम घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक साथ देखना चाहती है.

उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनाव लड़ रहे तिवारी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार राजग के अहम सहयोगी हैं और देश की जनता ने कहा है कि वे मोदी और नीतीश कुमार को साथ देखना चाहते हैं. मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार बनाएगी और इसमें नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका है.’’

तिवारी ने कहा कि उन्होंने राजग के लिए 400 और भाजपा के लिए 370 सीट मांगी थी.

उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि हमें 400 पार नहीं मिल रहा है, लेकिन राजग को स्पष्ट बहुमत मिला है.’’

उत्तर पूर्वी दिल्ली से तीसरी बार निर्वाचित होने का प्रयास कर रहे तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से एक लाख 37 हजार 66 अधिक मतों के अंतर से आगे हैं.

उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से तीसरी बार विजयी हुईं बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी

उन्हें मिले कुल 29,34,07 वोट. जीत के बाद मालिनी ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि तीसरी बार मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिल रहा है, मैं जनता का धन्यवाद करती हूं…जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा करने का मुझे अवसर मिल रहा है…मैं हमारे गठबंधन के कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करती हूं.’


07:30 PM : निर्वाचन आयोग के अनुसार, बीजेपी ने अभी तक 111 सीटें जीत ली हैं और 128 पर बढ़त बनाए हुए है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना भरोसा जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे. मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. उनके असाधारण प्रयासों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

07:04 PM : हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से 1,82,357 वोटों से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह जीत जनता की है…पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर जीत दर्ज की, एनडीए सरकार बनाने जा रही है…अगले पांच साल हम हमीरपुर में और विकास करेंगे. एनडीए के साथ भाजपा के पास 300 से ज्यादा सीटें हैं, वहीं दूसरी ओर, इंडी गठबंधन के पास करीब 230 सीटें हैं, इसलिए दोनों के बीच बहुत बड़ा अंतर है. हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.”

उत्तर प्रदेश में भाजपा को 9 सीटों पर जीत मिली है और वो 23 सीटों पर आगे चल रही है और सपा ने अब तक केवल 5 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि वो 33 सीटों पर आगे चल रही है.

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “यूपी की जनता ने कमाल करके दिखा दिया….उन्होंने देश की राजनीति, संविधान पर खतरे को समझा और उन्होंने संविधान की रक्षा की.”


06:41 PM : पश्चिम बंगाल में जहां टीएमसी ने राज्य की 42 सीटों में से 2 पर जीत घोषित की है और 27 पर आगे चल रही है, मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, “… इतने अत्याचार करने, इतना पैसा खर्च करने, मोदीजी और अमित शाह के अहंकार के बाद भी मोदी हार गए और इंडिया जीत गया. वे अयोध्या में भी हार गए.”

दरअसल, अयोध्या फैज़ाबाद संसदीय सीट के तहत आता है, जहां सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद आगे चल रहे हैं और भाजपा के लल्लू सिंह 54,352 वोटों से पीछे चल रहे हैं.


06:30 PM : निर्वाचन आयोग ने भाजपा को 69 सीटों पर विजयी घोषित किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर से 7,44,716 वोटों के अंतर से और कंगना रनौत ने मंडी से 74,755 वोटों से जीत हासिल की है.

अभिनेत्री से नैत्री बनीं उम्मीदवार ने कहा, “मैं इस समय भावुक हूं. मैं आभारी हूं कि मंडी के लोगों ने भाजपा और पीएम मोदी के सुशासन को चुना है.”


06:21 PM : अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने हार को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, मैंने क्षेत्र को दस साल दिए हैं और जनता ने मुझे स्नेह दिया है.

कांग्रेस के किशोरी लाल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “मैं अमेठी के लोगों की सेवा करती रहूंगी.”


06:15 PM : कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना हसन में कांग्रेस के श्रेयस एम. पटेल से 42,649 वोटों से हार गए.

अपने भाषण में राहुल ने नतीजों के दिन अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट का ज़िक्र करते हुए पूछा, “क्या आपने देखा है कि आज अडाणी के शेयरों के साथ क्या हो रहा है? जनता अडाणी को मोदीजी से जोड़ती है.”


05:56 PM : जैसा कि हमने पहले कहा था, हम अपने साझेदारों, इंडिया गठबंधन साझेदारों के साथ बैठक करेंगे…मेरा मानना ​​है कि यह बैठक कल है और ये सवाल वहां उठाए जाएंगे और उनका जवाब भी वहां दिया जाएगा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी

मैं दोनों सीटों से जीता हूं और मैं रायबरेली और वायनाड के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. अभी यह तय नहीं हुआ है कि मैं किस सीट पर रहूंगा…मैं इस पर चर्चा करूंगा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी

यह चुनाव कांग्रेस ने बीजेपी, राजनैतिक दल, हिंदुस्तान के सरकारी शासन और एजेंसियों के खिलाफ लड़ा था : कांग्रेस नेता राहुल गांधी

इन संस्थाओं को नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी ने डराया, धमकाया और इन पर कब्ज़ा किया : कांग्रेस नेता राहुल गांधी

हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की थी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी

05:40 PM : यह प्रधानमंत्री मोदी की राजनैतिक हार है : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

हमें जनादेश स्वीकार है, जनता ने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया है : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे


05:35 PM : नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के नेता राहुल गांधी.


यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 6 में से जीतीं 4 सीटें, हासिल किया बहुमत


05:30 PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार विजयी घोषित हुए. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को 15,25,13 लाख वोटों से हरा दिया है.


05:22 PM : चुनाव आयोग ने 31 सीटों पर नतीजों की घोषणा कर दी है — भाजपा ने 21, कांग्रेस ने 4, जेडी(एस) ने 2 और आप, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और एनसीपी ने 1-1 सीट जीती है.


05:15 PM : महाराष्ट्र: नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12,82,96 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मुंबई (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 29,94,43 वोटों से आगे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र के बीड निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की पंकजा मुंडे 12,309 वोटों से आगे चल रही हैं.

महाराष्ट्र के बारामती निर्वाचन क्षेत्र में एनसीपी (शरद पवार) की सुप्रिया सुले 32213 वोटों से आगे चल रही हैं, वे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा से पीछे चल रही हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे कल्याण निर्वाचन क्षेत्र में 23,98,10 वोटों से आगे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के एकमात्र सांसद इम्तियाज जलील सैयद औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के बीएस आसाराम से 76,472 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र के अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की नवनीत राणा 10,096 वोटों से पीछे चल रही हैं; कांग्रेस के बलवंत वानखड़े आगे चल रहे हैं.


05:00 PM : उत्तर प्रदेश: मेरठ (यूपी) लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल 11,398 वोटों से आगे चल रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर बलिया (यूपी) लोकसभा सीट पर 30,740 वोटों से पीछे चल रहे हैं; सपा सनातन पांडे आगे चल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के जितिन प्रसाद 17,00,46 वोटों से आगे चल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से बसपा से भाजपा में आए रितेश पाण्डेय 13,66,59 वोटों से पीछे चल रहे हैं; समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लालजी वर्मा आगे चल रहे हैं.

भोजपुरी स्टार और भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आजमगढ़ (यूपी) लोकसभा सीट पर 12,38,37 वोटों से पीछे चल रहे हैं; समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं.

अमेठी (यूपी) निर्वाचन क्षेत्र में स्मृति ईरानी 13,94,50 वोटों से पीछे चल रही हैं; कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल आगे चल रहे हैं.

नगीना (यूपी) लोकसभा सीट पर आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर 14, 78,72 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मुजफ्फरनगर (यूपी) में भाजपा उम्मीदवार संजीव कुमार बालियान 11,426 वोटों से पीछे चल रहे हैं; समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक आगे चल रहे हैं.

सुल्तानपुर (यूपी) में भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी 36829 वोटों से पीछे चल रही हैं; समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली (यूपी) से 38,87,42 वोटों से और वायनाड (केरल) से 36,41,11 वोटों से आगे चल रहे हैं.


04:50 PM : चुनाव आयोग ने आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को उनके अनुरोध के 30 मिनट के भीतर समय दिया.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की शिकायत पर चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, आयोग ने जवाब दिया, निर्दिष्ट मतगणना केंद्रों पर चुनाव संचालन नियमावली के नियम 60 के अनुसार मतगणना की जाती है. यह उम्मीदवारों, एजेंटों, माइक्रोऑब्जर्वर और पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हो रहा है. इसके अलावा किसी भी मतगणना केंद्र से कोई रिपोर्ट नहीं आई है. विधानसभा चुनावों में, गणना के दौर उस विधानसभा क्षेत्र से संबंधित होते हैं और इसलिए उन्हें घोषित किया जाता है और चुनाव आयोग के परिणाम पोर्टल पर दर्शाया जाता है.

संसदीय क्षेत्रों के लिए मतगणना विशेष पीसी में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में होती है.

पीसी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में गणना की दौर की संख्या अलग-अलग होती है और वे अलग-अलग गति से चलते हैं. इसलिए पीसी का एक राउंड परिभाषित और प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है. ऐसा हमेशा से होता रहा है. आयोग ने प्रतिनिधिमंडल को यह समझाने के बाद कांग्रेस को एक लिखित जवाब भी भेजा.


यह भी पढ़ें : कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना 43,000 से अधिक वोटों से पीछे


04:30 PM : चुनाव आयोग ने 16 सीटों पर नतीजों की घोषणा कर दी है — भाजपा ने 8, कांग्रेस ने 4, जेडी(एस) ने 2, आप ने 1 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने 1 सीट जीती है.


04:23 PM : चुनाव आयोग ने पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर आप के गुरमीत सिंह मीत हेयर को विजयी घोषित किया है. हेयर ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुखपाल सिंह खैरा पर 1.72 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

संगरूर में कांग्रेस के पूर्व आईपीएस अधिकारी और तीन बार के सांसद सिमरनजीत सिंह मान और भाजपा के अरविंद शर्मा भी मैदान में थे. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 2019 में आप के लिए सीट जीती थी, लेकिन राज्य विधानसभा के लिए उनके चुनाव की वजह से 2022 में उपचुनाव की नौबत आ गई. इस उपचुनाव में सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की.


04:20 PM : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून में भाजपा के कार्यालय पहुंचे.

उन्होंने कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है. जनता ने भाजपा और एनडीए गठबंधन को सरकार बनाने का मौका दिया…मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं…”


04:18 PM : शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “देश में बदलाव होने जा रहा है. हम इसे सकारात्मक रूप से देखते हैं…शाम तक भाजपा और सीटें हार जाएगी और 240 से नीचे चली जाएगी…महाराष्ट्र, यूपी और पश्चिम बंगाल ने सबसे बड़ा ‘खेला’ किया है.”


04:11 PM : यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में भाजपा की मेनका गांधी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से 22,000 से अधिक मतों से पीछे


04:00 PM :  चुनाव आयोग ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के अमर सिंह को विजेता घोषित किया. सिंह ने आप के गुरप्रीत सिंह जीपी के खिलाफ 34,202 वोटों से जीत हासिल की.

​​कर्नाटक में जेडी (एस) के एच.डी. कुमारस्वामी को मांड्या से विजेता घोषित किया गया है.कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा 2,84,620 वोटों के अंतर से हार गए.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन गाण्डेय उपचुनाव पर आगे चल रही हैं.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन | फोटो: मनीषा मोंडल

03:46 PM : फैज़ाबाद में इंडिया गठबंधन के अवधेश प्रसाद तेज़ी से बना रहे बढ़त, बीजेपी के लल्लू सिंह 24, 853 वोटों से पीछे.

(इनपुट्स : शिखा सलारिया)

चुनाव आयोग द्वारा दोपहर 03:45 बजे तक जारी किए गए रुझानों से पता चलता है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 2019 की 22 लोकसभा सीटों की संख्या में सुधार करने की स्थिति में है.

चुनाव आयोग के अनुसार, टीएमसी 29 सीटों पर आगे है, उसके बाद भाजपा 12 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है. पिछले आम चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 18 और कांग्रेस ने 2 सीटें हासिल की थीं.

TMC supporters celebrate the positive trends pointing towards the party's victory in Lok Sabha polls | Photo: ANI
लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत की ओर इशारा करने वाले सकारात्मक रुझानों का जश्न मनाते टीएमसी समर्थक | फोटो: एएनआई

03:30 PM : पढ़ें सुशील मानव की रिपोर्ट : गुड़गांव सीट से कांग्रेस के राज बब्बर भाजपा के दिग्गज राव इंद्रजीत से 2000 से अधिक वोटों से आगे


03:25 PM : उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी को पछाड़ते हुए कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा बोले, “यह गांधी परिवार और अमेठी के लोगों की जीत है.”


03:15 PM : निर्वाचन आयोग ने जयपुर (राजस्थान), चित्रदुर्ग (कर्नाटक) और जालंधर (पंजाब) लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

जालंधर में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विजेता घोषित किया गया है, जबकि चित्रदुर्ग और जयपुर में भाजपा के गोविंद करजोल और मंजू शर्मा क्रमश: विजयी रहे.

जालंधर में जीत का अंतर 1.75 लाख, चित्रदुर्ग में 48,121 और जयपुर में 3.31 लाख रहा.


03:10 PM : राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा 14 सीटों पर और इंडिया ब्लॉक 8 पर आगे चल रही है. पिछले दो लोकसभा चुनावों की तुलना में – जब भाजपा ने 2014 में सभी 25 सीटें और 2019 में 24 सीटें जीती थीं – यह प्रदर्शन निराशाजनक है.

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर में सपा के रामभुआल निषाद से 26,909 मतों के अंतर से पीछे चल रही हैं.


03:00 PM : सात बार की सांसद गांधी ने बेटे वरुण गांधी के लिए पीलीभीत की अपनी पारंपरिक सीट खाली करने के बाद 2019 में पहली बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ा था, जिन्होंने पिछले आम चुनाव में सीट जीती थी, लेकिन इस बार भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में उन्हें जगह नहीं मिली.


02:30 PM : दिल्ली में भाजपा सभी 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, AAP 4 सीटों पर पीछे चल रही है – पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली. कांग्रेस 3 सीटों पर पीछे चल रही है — चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली.

कांग्रेस और आप ने राजधानी में गठबंधन करके चुनाव लड़ा था.


02:20 PM : बेंगलुरु की चार लोकसभा सीटों में से तीन पर भाजपा आसानी से आगे चल रही है, जबकि बेंगलुरु सेंट्रल में कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

बेंगलुरु उत्तर में भाजपा की शोभा करंदलाजे कांग्रेस के एम.वी. राजीव गौड़ा से आगे चल रही हैं, जबकि बेंगलुरु ग्रामीण में कांग्रेस के डी.के. सुरेश भाजपा के सी.एन. मंजूनाथ से पीछे चल रहे हैं.

बेंगलुरु दक्षिण में भाजपा के तेजस्वी सूर्या कांग्रेस की सौम्या रेड्डी से आगे चल रहे हैं.

मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से मुंबई उत्तर में भाजपा के पीयूष गोयल और मुंबई उत्तर मध्य में भाजपा के उज्ज्वल निकम आगे चल रहे हैं, जबकि मुंबई उत्तर पूर्व में शिवसेना (यूबीटी) के संजय दीना पाटिल और मुंबई उत्तर पश्चिम में शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर आगे चल रहे हैं.

इसी तरह, मुंबई साउथ और मुंबई साउथ सेंट्रल सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत और अनिल देसाई क्रमशः आगे चल रहे हैं.

निकटवर्ती कल्याण में शिवसेना के श्रीकांत शिंदे – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे – आगे हैं, जबकि ठाणे में शिवसेना के नरेश गुप्ता आगे हैं.


02:10 PM : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी ने मतगणना धीमी होने का आरोप लगाया.

पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया, जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है, उन पर मतगणना की गति धीमी है और आंकड़े समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो रहे.

संज्ञान ले चुनाव आयोग, मतगणना की गति सुचारू रूप से चलती रहे और आंकड़े समय पर उपलब्ध कराएं जाए.


01:50 PM : हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बढ़त बनाते हुए लगातार पांचवीं बार जीत की ओर अग्रसर हैं.

(इनपुट्स : नीलम पाण्डेय)

Union Minister Anurag Thakur | File photo: ANI


01:45 PM : कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार इक़रा हसन 60 हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं.

इकरा हसन ने दिप्रिंट से कहा था, “पहली बार, स्थानीय मुद्दे राष्ट्रीय कथानक पर हावी हो रहे हैं. हम ग्रामीण मुद्दों, स्वास्थ्य, शिक्षा, गन्ना किसानों के बकाया पर चुनाव लड़ रहे हैं. पलायन का मुद्दा सिर्फ बीजेपी का प्रोपेगेंडा था. पिछले दो चुनावों में, यह भाजपा की हार के साथ समाप्त हुआ.”

पढ़ें कृष्ण मुरारी की ग्राउंड रिपोर्ट : RLD और BJP के गठबंधन से कैराना में मुस्लिम-जाट के बीच बढ़ी दरार, पर SP की इक़रा हसन सबको साधने में जुटीं

मेरठ लोकसभा सीट से अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल 20 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

अरुण गोविल ने दिप्रिंट से कहा था, “लोगों के इस प्यार को देखकर मेरा दिल भर जाता है. मैं इसके बदले में क्या दे सकता हूं? ऐसा प्यार सिर्फ भारत में ही मिल सकता है. जनता ने मुझे अपने दिल में खास जगह दी है. अब उनके लिए कुछ करने की मेरी बारी है.”

“यह सब राम के कारण हो रहा है. राम चाहते हैं, इसीलिए मैं यहां से चुनाव लड़ पा रहा हूं.”

पढ़ें कृष्ण मुरारी की ग्राउंड रिपोर्ट : अरुण गोविल की ‘राम की छवि’ के जरिए मेरठ में जातिगत समीकरण को कैसे साध रही है BJP

(इनपुट्स : कृष्ण मुरारी)


01:30 PM : पंजाब की कुल 13 सीटों में से तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है — होशियारपुर में डॉ. राजकुमार चब्बेवाल, आनंदपुर साहिब में मलविंदर सिंह कांग और संगरूर में गुरमीत सिंह मीत हेयर.

दिल्ली में पार्टी नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली में भाजपा से पीछे चल रही है.


01:22 PM : मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने निर्वाचन आयोग से “संख्याओं को लगातार अपडेट करने” और मतगणना एजेंटों से “मतों की गिनती पूरी होने तक जीत का प्रमाण पत्र जारी न करने” का अनुरोध किया.

01:20 PM : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, क्योंकि आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है. जश्न के दौरान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को ‘भावी प्रधानमंत्री’ के रूप में दिखाने वाला पोस्टर देखा गया.

आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट पर 78,627 मतों से आगे चल रहे हैं.


01:10 PM : इस बीच, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी राज्य में अगली सरकार बनाने को तैयार है.

टीडीपी राज्य की 175 सीटों में से 129 पर आगे चल रही है और उसके सहयोगी पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना 20 सीटों पर आगे है. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी केवल 18 सीटों पर और भाजपा 7 सीटों पर आगे चल रही है.

ओडिशा में राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से सत्तारूढ़ बीजद 59 पर आगे है, भाजपा 72 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है, उसके बाद सीपीआई (एम) 1 और निर्दलीय उम्मीदवार 2 सीटों पर आगे हैं.


यहां पढ़ें: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू की टीडीपी सरकार बनाने को तैयार, जगन की YSRCP बड़ी हार की कगार पर


01:00 PM : मणिपुर की दो लोकसभा सीटों में से कांग्रेस दोनों सीटों पर आगे है. मेघालय में वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी के उम्मीदवार शिलांग में आगे चल रहे हैं और कांग्रेस के सलेंग संगमा तुरा में आगे चल रहे हैं — निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझान

त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवार दो-दो सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट के उम्मीदवार और नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं.


12:57 PM : मिर्ज़ापुर में केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी के रमेश चंद बिंद से आगे रहते हुए बढ़त बना ली है — निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझान


12:45 PM :शुरुआती रुझानों में एनडीए 290 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि अकेले बीजेपी के खाते में 238 सीटें हैं. वहीं, विपक्षी दल इंडिया 230 से ज़्यादा सीटों पर आगे है. इनमें से कांग्रेस 92 सीटों पर आगे चल रही है.


12:30 PM : मध्य प्रदेश के रीवा में कांग्रेस उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा ने पांच ईवीएम की संख्या में विसंगतियों पर चिंता जताई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पांच ईवीएम की संख्या फॉर्म 17सी की संख्या से मेल नहीं खाती.

उन्होंने इस मुद्दे के हल होने तक मतगणना प्रक्रिया को रोकने पर जोर दिया.


यह भी पढ़ें: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के कन्हैया कुमार 40,000 से अधिक वोटों से पीछे, मनोज तिवारी आगे


12:10 PM : महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के घटक सत्तारूढ़ महायुति से आगे चल रहे हैं. एमवीए के घटकों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस क्रमशः 11, 8 और 11 सीटों पर आगे हैं.

दूसरी तरफ, भाजपा, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी क्रमशः 11, 5 और 1 सीटों पर आगे हैं. महाराष्ट्र लोकसभा में 48 सांसद भेजता है — निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझान


12:02 PM : उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक उम्मीदवार कांग्रेस के कन्हैया कुमार 40,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. मौजूदा भाजपा सांसद मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं.

यह निर्वाचन क्षेत्र 2020 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान सबसे अधिक प्रभावित हुआ था.


यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 के बाद J&K में पहला चुनाव, महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से हार की तरफ बढ़ती हुईं


11:55 AM : कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में टीएमसी के यूसुफ पठान से पीछे चल रहे हैं, जो 2019 में कांग्रेस द्वारा जीती गई राज्य की दो लोकसभा सीटों में से एक है. क्रिकेटर से राजनेता बने पठान इस आम चुनाव में बहरामपुर में अपने चुनावी करियर का आगाज़ कर रहे हैं.

ईसीआई के रुझानों के अनुसार, पठान चौधरी से 3,387 वोटों से आगे हैं.


11:45 AM : शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि समाजवादी पार्टी के आर.के. मोहनलालगंज में चौधरी आगे चल रहे हैं और फैज़ाबाद में भाजपा के लल्लू सिंह पीछे चल रहे हैं.

कुशीनगर से भाजपा के मौजूदा विधायक विजय कुमार दुबे आगे चल रहे हैं और रामपुर में सपा के मोहिबुल्लाह आगे चल रहे हैं.

अमेठी में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के केएल शर्मा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं, जबकि मथुरा में अभिनेत्री हेमा मालिनी आगे चल रही हैं — निर्वाचन आयोग


11.42 AM : दिप्रिंट के एडिटर-इन-चीफ शेखर गुप्ता लिखते हैं कि कांग्रेस के लिए अबकी बार 90 पार? क्यों 30 से अधिक सीटें BJP को कर सकती है परेशान


11.29 AM : शुरुआती रुझानों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस 40 और भाजपा 39 सीटों पर आगे चल रही है — सीएनएन न्यूज़18


11:25 AM : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में, जिसे कमल नाथ का गढ़ माना जाता है, कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे नकुल नाथ भाजपा के बंटी विवेक साहू से लगभग 26,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं — निर्वाचन आयोग


11:20 AM : दिप्रिंट टीम की लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की लाइव कवरेज हमारे यूट्यूब चैनल पर देखें:


11:07 AM : वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.

मथुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी एक लाख वोटों से आगे चल रही हैं.

(इनपुट्स : शिखा सलारिया)


11:05 AM : लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.

बागपत सीट से रालोद के उम्मीदवार राजकुमार संगवान 31 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.

(इनपुट्स : कृष्ण मुरारी)


10:55 AM : जेल में बंद सिख अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह, जो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, पंजाब के खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से आगे चल रहे है. वो फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं.

(इनपुट्स : चितलीन सेठी)


10:46 AM : सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद 51 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.

(इनपुट्स : कृष्ण मुरारी)

2007 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी सफल चुनावी शुरुआत के बाद से 53-वर्षीय इमरान मसूद चार चुनाव हार चुके हैं — 2012 विधानसभा चुनाव, 2014 संसदीय चुनाव, 2017 विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव, लेकिन इन हारों ने न तो उनके जज्बे को कम किया और न ही राज्य के इस हिस्से के लोगों — ज्यादातर मुस्लिम मतदाताओं — पर उनकी पकड़ कमजोर हुई है.

मसूद ने आखिरी बार 2007 में चुनाव जीता था. लगातार चुनाव हारने के बावजूद, स्थानीय भाजपा नेता मानते हैं कि सहारनपुर में उनका मजबूत आधार है, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए उन पर निशाना साधा कि उन्होंने साल में 3 पार्टियां बदलीं हैं.

2014 में मसूद को वायरल वीडियो में विवादास्पद रूप से यह कहने के लिए गिरफ्तार किया गया था कि वे “प्रधानमंत्री की बोटी-बोटी कर देंगे”.

पढ़ें कृष्ण मुरारी की ग्राउंड रिपोर्ट


10:40 AM : बेहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी 11,682, टीएमसी के यूसुफ पठान 9,678 और भाजपा के साहा 7,765 पर हैं.

(इनपुट्स : सागरिका किस्सु)


10:35 AM : शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज में 36,000 से ज़्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी तरह, मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल, मैनपुरी में सपा की डिंपल यादव और मथुरा में अभिनेत्री हेमा मालिनी आगे चल रही हैं.

(इनपुट्स : कृष्ण मुरारी)


10:30 AM : मौजूदा रुझानों में एनडीए 302 और इंडिया 219 सीटों पर आगे चल रहे हैं.


10:15 AM :  लोकसभा चुनाव की शुरुआती मतगणना में मिले-जुले रुख के बीच शेयर बाजारों में गिरावट


10:10 AM : अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल 5,337 वोटों से आगे हैं चुनाव आयोग की वेबसाइट

2019 में, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को उनकी पारंपरिक सीट से 55,120 वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि, इस बार रायबरेली में गांधी परिवार नदारद है, लेकिन भाजपा के भीतर की खटपट स्मृति ईरानी की संभावनाओं को प्रभावित कर रही है.


10:05 AM : उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के मनोज तिवारी 18,122 से आगे चल रहे हैं.

(इनपुट्स : रिशा चितलांगिया)


9:55 AM : उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव 50, 680 वोटों से आगे चल रही हैं.

(इनपुट्स : शिखा सलारिया)


9:45 AM: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी शुरुआती रुझानों के अनुसार, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय राय से पीछे चल रहे हैं. राय 6,223 वोटों से आगे हैं.

(इनपुट्स : नीलम पाण्डेय)


9:30 AM : शुरुआती रुझानों में बारामती से मौजूदा सांसद एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले, अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की सुनीता पवार से पीछे चल रही हैं. इस आम चुनाव को महाराष्ट्र में सबसे अधिक प्रत्याशित चुनावी मुकाबला माना जा रहा है — न्यूज़18


9:25 AM : पश्चिम बंगाल के संदेशखली यौन उत्पीड़न मामले में शिकायत दर्ज कराने वाली पहली महिला रेखा पात्रा को भाजपा ने बशीरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. यहां उनका मुकाबला लोकप्रिय टीएमसी नेता और पूर्व सांसद हाजी नूरुल इस्लाम से है.


9:20 AM : तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार नेता महुआ मोइत्रा कृष्णानगर लोकसभा सीट से पीछे चल रही हैं, जबकि सीपीआई (एम) पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम मुर्शिदाबाद से आगे चल रहे हैं. बशीरहाट में भाजपा की रेखा पात्रा भी आगे चल रही हैं.

(इनपुट्स : श्रेयशी डे)


9:15 AM : हरियाणा में शुरुआती रुझानों में भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर करनाल में, अशोक तंवर सिरसा में, नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र में और अरविंद शर्मा रोहतक में पीछे चल रहे हैं.

(इनपुट्स : सुशील मानव)


9:10 AM : केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 8718 वोटों से आगे चल रहे हैं — एएनआई


9:07 AM : मौजूदा रुझानों में NDA 292 सीटों पर आगे, INDIA को 192 सीटों पर बढ़त — न्यूज़18


8:57 AM : केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार किरेन रिजिजू 4154 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं — एएनआई


8:48 AM : ‘‘विश्वास है कि लोग पीएम मोदी की विकास नीतियों को चुनेंगे’’ : नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज


8:42 AM : मौजूदा रुझानों के हिसाब से एनडीए 297 सीटों और बीजेपी 291 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि इंडिया गठबंधन को 161 सीटों और कांग्रेस को 60 सीटों पर बढ़त मिलती हुई दिख रही है — न्यूज़18


8:30 AM :  दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘…हमें देश से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है. AAP जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उन सभी से हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. हमें यकीन है कि INDIA गठबंधन जीतेगा और तानाशाही का अंत होगा…हमें दिल्ली में भी जीत का भरोसा है…मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि तानाशाही के खिलाफ इस लड़ाई को अंत तक जारी रखें…’’


8:22 AM : मास्टर रणनीतिकार से लेकर स्टार प्रचारक तक — अमित शाह एक ‘बड़े नेता’ में तब्दील हो गए हैं, जो पूरे देश में लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.

पार्टी नेताओं और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के अभियान के अगुआ बने हुए हैं, जबकि शाह “इसकी दिशा तय करते हैं”. पढ़िए नीलम पाण्डेय की रिपोर्ट कि कैसे शाह की भारतीय राजनीति और उसके सार की समझ उन्हें अलग बनाती है.


8:10 AM : सूरत लोकसभा सीट के लिए विजेता की घोषणा 22 अप्रैल को ही हो गई थी, जब भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.


8:00 AM : 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों की सभी 543 सीटों के लिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है.

इसके साथ आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 सीटों के नतीजे भी आएंगे. ईवीएम से पहले मतपत्रों की गिनती की जाएगी.


दिप्रिंट टीम की लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की लाइव कवरेज यहां देखें:


7:30 AM : अधिकांश एग्जिट पोल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भारी बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है और जोरदार प्रचार के बावजूद कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान है.

सभी एग्जिट पोल का विश्लेषण यहां पढ़ें:

share & View comments