scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमराजनीतिकृषि कानून, पेगासस, महंगाई, विपक्ष के हंगामें के बाद महज 5 मिनट में लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

कृषि कानून, पेगासस, महंगाई, विपक्ष के हंगामें के बाद महज 5 मिनट में लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों ने तीन नये केंद्रीय कृषि कानूनों समेत कुछ विषयों पर सोमवार को भी लोकसभा में नारेबाजी की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय नहीं कराने दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: अलग अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा  की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित कर दी गईं.

राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई वहीं लोकसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है.

लोकसभा में मंगलवार को विपक्षी सदस्यों ने पेगासस जासूसी, महंगाई, कृषि कानून के साथ विषयों पर आसन के समीप आकर नारेबाजी की और सदन की बैठक शुरू होने के पांच मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

बैठक शुरू होने पर विपक्ष के कुछ सदस्य अपनी बात कहना चाह रहे थे जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे कहा कि यदि वे कुछ कहना चाहते हैं तो पहले नोटिस दें.

विपक्ष संसद के मानसून सत्र में सरकार को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों, पेगासस जासूसी मामला, महंगाई समेत विभिन्न विषयों पर घेरने का प्रयास कर रहा है .

इस बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कराया और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भाजपा सदस्य जसकौर मीणा के पूरक प्रश्न का उत्तर दिया.

विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और वे प्लेकार्ड लेकर आसन के समीप पहुंच गये.


यह भी पढ़ें: भारी हंगामें के बाद लोकसभा 2 बजे तक स्थगित, PM मोदी बोले- दलितों, पिछड़ों को मंत्री नहीं देखना चाहता विपक्ष


अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि सदन में तख्तियां लाना नियम प्रक्रिया के तहत उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कल कहा था कि वह हर विषय पर जवाब देने को तैयार है.

उन्होंने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि वे अपने स्थान पर जाकर बैठें और जिन मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहते हैं, सरकार उसके लिए तैयार है.

बिरला ने कहा, ‘सरकार हर विषय पर चर्चा की प्रतिबद्धता व्यक्त कर चुकी है. तो फिर विपक्ष नारेबाजी क्यों कर रहा है. यह उचित नहीं है . जिस विषय पर चर्चा चाहते हैं, उसके लिये नोटिस दें . ’

हालांकि विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष ने 11:05 बजे बैठक को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों ने तीन नये केंद्रीय कृषि कानूनों समेत कुछ विषयों पर सोमवार को भी लोकसभा में नारेबाजी की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय नहीं कराने दिया. मानसून सत्र के पहले दिन सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी थी.


यह भी पढ़ें: पेगासस से इन मंत्रियों, राजनेताओं और मशहूर लोगों की हुई जासूसी


 

share & View comments