scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतियूपी की तरह राजस्थान में भी अपराध चरम पर, कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर खामोश हैं: मायावती

यूपी की तरह राजस्थान में भी अपराध चरम पर, कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर खामोश हैं: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा, 'कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिकंजा कसने की बजाए खामोश हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में भी अपराध और दलितों-महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है.

मायावती ने कहा, ‘यू.पी. की तरह राजस्थान प्रदेश में भी कांग्रेसी राज में वहां हर प्रकार के अपराध व उनमें खासकर निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न आदि चरम सीमा पर है, अर्थात यहां भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है. अति- शर्मनाक व अति-चिन्ताजनक.’

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हाल ही में दलित महिला की कथित गैंगरेप के बाद मौत ने प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद कई पार्टियों के नेताओं ने हाथरस जाकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी.

इन मुलाकातों पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी सरकार पर खामोश हैं.

उन्होंने कहा, ‘यहां कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिकंजा कसने की बजाए खामोश हैं. इससे यह लगता है कि यू.पी. में अभी तक जिन भी पीड़ितों से ये मिले हैं तो यह केवल इनकी वोट की राजनीति है व कुछ भी नहीं. जनता ऐसी ड्रामेबाजियों से सर्तक रहे, बी.एस.पी. की यह सलाह.’

राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और अपराध की बढ़ती घटनाओं पर शनिवार को कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा.

उन्होंने कहा कि बीते 20 महीनों के दौरान प्रदेश में अपराध दर तेजी से बढ़ी है और गृह मंत्रालय का जिम्मा भी संभालने वाले गहलोत को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

इस बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कानून व्यवस्था से जुड़ी कुछ घटनाओं पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर चर्चा की.

बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने करौली में पुजारी को जिंदा जलाने, बाड़मेर में नाबालिग से बलात्कार सहित कई घटनाओं के संदर्भ में राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की.

बता दें कि राजस्थान के करौली जिले में एक पुजारी को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था.

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: कोरोना का असर कम हो रहा है, मोदी सरकार अर्थव्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी है- क्या ये शुरुआत का अंत है


 

share & View comments