scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिBJP छोड़ सपा में शामिल हुए नेता दिख रहे हैं बेअसर, स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट भी फंसी

BJP छोड़ सपा में शामिल हुए नेता दिख रहे हैं बेअसर, स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट भी फंसी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी और आरएसएस को सांप बताया था और कहा था कि वह इनका फन कुचल देंगे. हालांकि वर्तमान स्थिति कुछ और ही कहती दिख रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी छोड़ने का फायदा चुनाव में होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. फाजिलनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार कुशवाहा 28363 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं वहीं समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य 14695 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के इलियास 8720 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

बीजेपी से निकलकर सपा में शामिल होकर स्वामी प्रसाद मौर्य बीते दिनों चर्चा में रहे थे. उनके सपा में शामिल होने को अगड़ा बनाम पिछड़े की राजनीति से छोड़ते हुए देखा गया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी और आरएसएस को सांप बताया था और कहा था कि वह इनका फन कुचल देंगे. हालांकि वर्तमान स्थिति कुछ और ही कहती दिख रही है.

स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा बीजेपी को छोड़कर धर्म सिंह सैनी, दारा सिंह चौहान, माधुरी वर्मा समेत कई नेता सपा में शामिल हुए थे.

मऊ जिले की घोसी सीट से मैदान में उतरे दारा सिंह चौहान भी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के विजय कुमार राजभर 12402 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं वहीं दारा सिंह 9999 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए नेताओं में सिर्फ डॉ धर्म सिंह सैनी को जीत मिलती दिख रही है. नकुर विधानसभा सीट से डॉ धर्म सिंह सैनी 48709 वोटों से पहले नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा बीजेरी मुकेश चौधरी 22926 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी के साहिल खान 19474 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

लेकिन सैनी के अलावा बीजेपी छोड़कर आए नेताओं को कहीं भी जीत मिलती नहीं दिख रही है. बीजेपी के बागी नेताओं मे भगवती प्रसाद का नाम भी शामिल है. घाटमपुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भगवती प्रसाद भी पीछे दिखाई दे रहे हैं.इस सीट से अपना दल की सरोज 23810 वोटों से आगे चल रही हैं जबकि भगवती प्रसाद 17974 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं बसपा के प्रशांत अहिरवार 16050 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

समाजवादी पार्टी के टिकट पर तिलहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे रौशन लाल वर्मा 18552 वोटों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. वहीं बीजेपी के सलोना कुशवाहा 13614 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा सपा के नवाब फैजान अली खान तीसरे नंगर पर चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें- शुरुआती रुझानों में भाजपा ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, सपा 100 के पार पहुंची


 

share & View comments