scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिपटना लौट रहे लालू ने महागठबंधन में मतभेद पर कहा- जमानत जब्त कराने के लिए कांग्रेस को सीट देते

पटना लौट रहे लालू ने महागठबंधन में मतभेद पर कहा- जमानत जब्त कराने के लिए कांग्रेस को सीट देते

तीन साल बाद पटना लौट रहे लालू यादव ने उन अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन टूटने की बात कही जा रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस के साथ मतभेद की खबरों पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कहा कि कांग्रेस का गठबंधन क्या है? इसके साथ ही उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के उन आरोपों को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने आरजेडी और बीजेपी की मिलीभगत होने की बात कही थी.

तीन साल बाद पटना लौट रहे लालू प्रसाद यादव ने उन अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन टूटने की बात कही जा रही थी. पटना के लिए दिल्ली से रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए लालू ने कहा, ‘कांग्रेस का गठबंधन क्या है? क्या हम सब कुछ कांग्रेस के भरोसे छोड़ देते? हारने के लिए कांग्रेस को दे देते हम? ज़मानत जब्त कराने के लिए?’

बता दें कि महागठबंधन में मतभेद तब खुलकर सामने आया था जब दो दिन पहले बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा था कि ‘उनकी पार्टी 2024 में राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.’

उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने पर्दे के पीछे से बीजेपी से हाथ मिला लिया है. उन्होंने कहा था, ‘आरजेडी के साथ गठबंधन उस समय टूट गया जब उसने कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया.’

उधर, बिहार में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं इसलिए लालू यादव रविवार को पटना लौट रहे हैं. खबरों के मुताबिक, वो कुशेश्वरस्थान और तारापुर में आरजेडी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे.

बता दें कि इसी साल अप्रैल में लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले मामले में जमानत मिली है. उन्हें ब्लड प्रेशर, शुगर समेत दूसरी समस्याएं भी थीं जिसकी वजह से उनकी सेहत ठीक नहीं थी. इसी कारण वो दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे. पिछले कुछ वक्त से सेहत में सुधार होने के बाद अब वो पटना लौट रहे हैं.


यह भी पढ़ें: लालू यादव को ‘बंधक’ बनाए जाने के आरोप को सुशील मोदी ने बताया गंभीर, बोले- संज्ञान ले CBI


 

share & View comments