scorecardresearch
Saturday, 14 December, 2024
होमराजनीतिZPM के नेता लालदुहोमा बने मिज़ोरम के मुख्यमंत्री, राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने दिलाई शपथ

ZPM के नेता लालदुहोमा बने मिज़ोरम के मुख्यमंत्री, राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने दिलाई शपथ

शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया जहां मिजो नेशनल फ्रंट के नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा भी मौजूद थे.

Text Size:

नई दिल्ली: जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने लालदुहोमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जेडपीएम के 11 अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया जहां मिजो नेशनल फ्रंट के नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा भी मौजूद थे.

इस कार्यक्रम में एमएनएफ के विधायक दल के नेता लालचंदमा राल्ते समेत सभी विधायक शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला भी इस अवसर पर मौजूद रहे.

मंगलवार को जेडपीएम विधायक दल ने लालदुहोमा को अपना नेता और के. सपडांगा को उपनेता चुना था.

मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा है और राज्य में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री हो सकते हैं.

जेडपीएम ने सात नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की है.


यह भी पढ़ें: आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5% पर रखा कायम, ब्याज दरों में भी बदलाव न करने का लिया फैसला


 

share & View comments