scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिओपिनियन पोल्स में किसका पलड़ा भारी, दिल्ली की जनता किसे बनाएगी सिकंदर

ओपिनियन पोल्स में किसका पलड़ा भारी, दिल्ली की जनता किसे बनाएगी सिकंदर

चुनाव प्रचार बंद होने के बाद नेता अब अपनी जीत की कामना के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के लिए शनिवार को यानि 8 फरवरी को सुबह 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. चुनाव प्रचार बंद होने के बाद नेता अब अपनी जीत की कामना के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं. मनोज तिवारी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक मंदिरों में जाकर शुक्रवार को भगवान के दर्शन करते हुए देखे गए.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी छतरपुर के श्री आद्य कात्यायनी मंदिर पहुंचे.

अब असली सवाल यह है कि जीत किसकी हो रही है और पार्टियों ने प्रचार से माहौल कितना अपने पक्ष में बनाया है. इसके मद्देनजर तीन ओपिनियन पोल- एबीपी न्यूज़, टाइम्स नाउ और नेता एप-इंडिया न्यूज़ के सर्वे आ चुके हैं. तीनों ही आम आदमी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

लेकिन वास्तविक नतीजों के लिए 11 फरवरी तक इंतजार करना पड़ेगा जब मतगणना होगी.

एबीपी के सर्वे में आप को भारी बढ़त, बाकि पार्टियों का हाल

एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. कुल 70 सीटों में से 42 से 56 सीटें पार्टी को मिलती दिख रही हैं वहीं भाजपा 10-24 सीटें ही जीतती नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस के खाते में 0 से 4 सीटें ही जाती दिख रही हैं.

वोट शेयर के लिहाज से सर्वे को देखें तो आप को 45.6 फीसदी, बीजेपी को 37.1 फीसदी, कांग्रेस को 4.4 फीसदी और अन्य को 12.9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.

न्यूज चैनल ने ये सर्वे 26 जनवरी 2020 से लेकर 4 फरवरी 2020 के बीच सभी 70 विधानसभा सीटों पर किया है. इसके लिए 11,188 लोगों का मत जानने की कोशिश की गई है.

टाइम्स नाउ का सर्वे

दूसरा सर्वे टाइम्स नाउ का है. सर्वे की मानें तो आम आदमी पार्टी 70 में से 54-60 जीत सकती है. जबकि आप को सीधी टक्कर दे रही बीजेपी 10-14 सीट ही जीत पाएगी. वहीं कांग्रेस के खाते में 2 ही सीट जाती दिख रही है.

जबकि सर्वे में कहा गया है कि अगर आज दिल्ली में फिर से लोकसभा चुनाव कराया जाए तो भाजपा सभी सातों सीटें जीत सकती है.

इस सर्वे के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बन सकती है. टाइम्स नाउ-आईपीएसओएस के ऑपिनियन पोल के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी बहुत मज़बूत है और 54-60 जीतने की स्थिति में है.

वोट शेयर की बात करें तो सर्वे में आप को 52 फीसदी जबकि बीजेपी को 34 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अगर पोल के अनुमान सीटों में बदले तो आप को 60 सीट तक मिल सकती है. हालांकि 2015 के चुनाव से तुलना करें तो आप का वोट शेयर घटा है और उसे 2.5 फीसदी का नुकसान होता दिख रहा है. जबकि बीजेपी को भी 1.7 फीसदी वोट का नुकसान होता दिखाई दे रहा है.

लोकसभा चुनाव की बात करें तो दिल्ली में अब भी लोग पीएम के रूप में मोदी को पसंद करते हैं और उन्हें दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें दे सकते हैं.

अगर अभी लोकसभा चुनाव हों तो बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि आम आदमी पार्टी 38 फीसदी वोट ही हासिल करने की स्थिति में है. पोल की मानें तो 75 फीसदी पोल के साथ मोदी पीएम पद के लिए पहली पसंद हैं. जबकि राहुल गांधी 8 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

71 फीसदी लोग सीएए के पक्ष में

सर्वे में देशभर में एक प्रमुख मुद्दा बन चुका सीएए जिसके पक्ष में दिल्ली के ज्यादातर लोग नजर आते हैं. 71 फीसदी लोग मानते हैं कि सीएए पर केंद्र सरकार का कदम सही है. 52 फीसदी लोग शाहीन बाग में चल रहे धरने के खिलाफ हैं. वहीं 25 फीसदी  प्रदर्शनकारियों के समर्थन में दिखे जबकि 24 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी.

टाइम्स नाउ-आईपोओएस के सर्वे में 7,321 लोगों से बात की गई और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चुना गया है. यह सर्वे 27 जनवरी से एक फरवरी के बीच किया गया.

नेता एप-इंडिया न्यूज़ का सर्वे

नेता एप-इंडिया न्यूज़ के ओपिनियन पोल में भी आम आदमी पार्टी को भी बढ़त मिलती दिख रही है. इसके अनुसार आप को 52-57 सीटें, भाजपा को 11-18 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

share & View comments