scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिकेजरीवाल ने पीएम मोदी से नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की अपील की, BJP ने बताया 'हथकंडा'

केजरीवाल ने पीएम मोदी से नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की अपील की, BJP ने बताया ‘हथकंडा’

14 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर दो साल के निचले स्तर 528.367 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 4.5 अरब डॉलर कम है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए भारत में नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों को शामिल करने पर विचार करने की अपील की है.

केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर है, करेंसी के दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी का फोटो लगाया जाए. जैसा कि मैंने कहा कि हमें अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बहुत प्रयास करने होंगे. लेकिन इसके साथ ही हमें देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी चाहिए. अगर नोटों पर एक तरफ गणेश जी और लक्ष्मी जी की और दूसरी तरफ गांधी जी की तस्वीर हो तो पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा.’

मुख्यमंत्री ने आगे इंडोनेशिया का हवाला देते हुए कहा, ‘अगर इंडोनेशिया कर सकता हैं, गणेश जी को चुनें, तो हम भी कर सकते हैं…मैं कल या परसों केंद्र को पत्र लिख कर अपील करूंगा… देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की जरूरत है.’

बता दें कि इंडोनेशिया के दो हजार के रुपिया पर भगवान गणेश की तस्वीरें हैं.

उधर, केजरीवाल की अपील को बीजेपी ने हथकंडा करार दिया है. बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उनके (आप) मंत्री, गुजरात के प्रमुख और अन्य नेताओं ने हिंदू देवी-देवताओं को गाली दी है और बहुत कुछ कहा है. फिर भी, वे पार्टी में हैं. वे चुनाव में चेहरा बचाने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैं. राम मंदिर का विरोध करने वाले नया मुखौटा लेकर आए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘एक तरफ वे हिंदू देवी-देवताओं को गाली देते हैं और दूसरी तरफ चुनाव के समय ऐसी बातें कर रहे हैं.’

14 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर दो साल के निचले स्तर 528.367 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 4.5 अरब डॉलर कम है.

आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 532.868 बिलियन अमरीकी डॉलर था.

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति, जो कि विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है, सप्ताह के दौरान 2.828 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 468.668 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गई.

सप्ताह के दौरान सोने के भंडार का मूल्य 1.5 अरब डॉलर घटकर 37.453 अरब डॉलर रह गया.

आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षा सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ भारत के स्पेशल ड्राइंग राइट्स (एसडीआर) का मूल्य 149 मिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 17.433 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया. बढ़ते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट की रक्षा के लिए बाजार में आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप के कारण भंडार अब महीनों से गिर रहा है.

रिकॉर्ड के लिए, प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से भारतीय रुपया पिछले कुछ हफ्तों में कमजोर हो रहा है और सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.


यह भी पढ़ें-‘केजरीवाल की आलोचना करना काफी नहीं’, दिल्ली MCD चुनावों में BJP का फोकस अपने ‘सुशासन’ पर होगा


share & View comments