scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिसंकट में कर्नाटक सरकार: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा

संकट में कर्नाटक सरकार: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा

गठबंधन सरकार के मुखिया कुमारस्वामी भारत में नहीं है. जल्द ही उनके भारत आने की उम्मीद जताई जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को इन पर ​फैसला लेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार संकट में नजर आ रही है. सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 13 विधायक शनिवार को राज्य विधानसभा के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे हैं. इनमें कांग्रेस के आठ और तीन जेडीएस के विधायक हैं. पहले ये सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे थे. कुछ देर तक सभी उनका इंतजार करते रहे जब पता चला कि विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय नहीं आए हैं तो ये सभी राज्यपाल से मिलने पहुंचे.

जानकारी के अनुसार सभी अपना इस्तीफा लेकर विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे थे. 11 विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में दे आए हैं. वहीं गठबंधन सरकार के मुखिया कुमारस्वामी भारत में नहीं हैं. जल्द ही उनके भारत आने की उम्मीद जताई जा रही है.

हालांकि इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि 11 विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं. कल रविवार है, इसलिए अब वह यह मामला सोमवार को देखेंगे.

कांग्रेस विधायक रामलिंग रेड्डी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं इस्तीफा स्पीकर को देने आया हूं. बाकि किसी के बारें में नहीं जानता. इस मामले को लेकर मैं पार्टी हाईकमान या किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं. कुछ मुद्दों पर हमारी उपेक्षा की जा रही है. इसलिए हमने यह फैसला लिया है.’

इस मामले के बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वरा और राज्य के मंत्री डीके शिवकुमार ने विधायकों और अन्य नेताओं की बैठक बुलाई है. सोमवार को कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस आौर जेडीएस गठबंधन के विधायकों की संख्या 116 पहुंच गई थी. राज्य में बहुमत के लिए 113 विधायक चाहिए. अभी इन दो विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. 225 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 105 विधायक हैं.

share & View comments