scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली ने कथित सेक्स टेप मामले में दिया इस्तीफा

कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली ने कथित सेक्स टेप मामले में दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को लिखे खत में उन्होंने कहा, 'मुझ पर लगे आरोप सच्चाई से कासों दूर है. निष्पक्ष जांच के लिए मैं नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे रहा हूं.'

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने यौन शोषण के आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है और उसे राज्यपाल के पास भेजा है.

मुख्यमंत्री को लिख खत में उन्होंने कहा, ‘मुझ पर लगे आरोप सच्चाई से कासों दूर है. निष्पक्ष जांच के लिए मैं नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे रहा हूं.’

कर्नाटक के मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा, ‘रमेश जारकीहोली ने इस्तीफा दे दिया है. किसी ने कोई बयान या शिकायत नहीं की है. हमें इस पर फैसला लेना है.’

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश काल्लाहाली ने मंगलवार को पुलिस में जल संसाधन मंत्री जारकीहोली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें उन पर रोजगार पाने की आकांक्षी के यौन उत्पीड़न का और उसे तथा उसके परिवार को परिणाम भुगतने की धमकी देने के आरोप लगाए गए थे.

कन्नड़ समाचार चैनलों पर जारकीहोली के कथित वीडियो क्लिप प्रसारित किए गए थे जिसमें वह एक अज्ञात महिला के साथ नजर आ रहे हैं. इन आरोपों के बारे में जारकीहोली ने कुछ समाचार चैनलों से कहा था कि वह हैरान हैं और ये वीडियो सौ फीसदी फर्जी हैं. उन्होंने मामले की जांच की मांग की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था जिसके बाद बुधवार को मंत्री ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया.

सूत्रों के मुताबिक जारकीहोली ने पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद अपना त्यागपत्र भेजा है.

बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरूण सिंह ने दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव और राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश नेतृत्व को पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया.

राज्य विधानसभा के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले मंत्री के खिलाफ इस तरह के आरोप लगना बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बना है.

राज्य में विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) भी मंत्री के तुरंत इस्तीफे की मांग कर रही थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों में सैकड़ों बिस्तर खाली, फिर भी क्यों नहीं हो पा रहा सभी मरीजों का इलाज


 

share & View comments