scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक विधान परिषद चुनाव में 7 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, BJP को मिला बहुमत

कर्नाटक विधान परिषद चुनाव में 7 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, BJP को मिला बहुमत

निर्वाचित उम्मीदवारों में भाजपा के लक्ष्मण सावदी, हेमलता नायक, एस केशवप्रसाद और सी नारायणस्वामी शामिल हैं. कांग्रेस के एम नागराजू यादव और के अब्दुल जब्बार और जनता दल (एस) के टीए सरवाना को निर्विरोध चुन लिया गया.

Text Size:

बेंगलुरु (कर्नाटक): कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सभी सात उम्मीदवारों को शुक्रवार को निर्विरोध चुन लिया गया.

निर्वाचित उम्मीदवारों में भाजपा के लक्ष्मण सावदी, हेमलता नायक, एस केशवप्रसाद और सी नारायणस्वामी शामिल हैं. कांग्रेस के एम नागराजू यादव और के अब्दुल जब्बार और जनता दल (एस) के टीए सरवाना को निर्विरोध चुन लिया गया.

विधान परिषद के सात सदस्यों का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने के कारण चुनाव जरूरी हो गया था. सेवानिवृत्त एमएलसी में भाजपा के लक्ष्मण सावदी और लहर सिंह सिरोया शामिल हैं. जेडीएस के एचएम रमेश गौड़ा और नारायण स्वामी केवी और कांग्रेस के रामप्पा तिम्मापुर, अल्लूम वीरभद्रप्पा, वीना अचैया एस शामिल हैं.

भाजपा ने फिर से लक्ष्मण सावदी को विधान परिषद के लिए नामित किया है और तीन नए चेहरों को मैदान में उतारा है. मतदान की स्थिति में, प्रत्येक उम्मीदवार को जीतने के लिए न्यूनतम 29 मतों की आवश्यकता होती.

सात सीटों के लिए 3 जून को मतदान होना था. शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. मैदान में केवल सात उम्मीदवार थे और सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

चार उम्मीदवारों के चुनाव के साथ, सत्तारूढ़ भाजपा अब कम से कम 15 जून तक विधान परिषद में बहुमत का आनंद लेगी.

हालांकि, चार एमएलसी सीटों के चुनाव के नतीजे आने के बाद समीकरण बदल सकते हैं, जिसमें दो शिक्षक और दो स्नातक शामिल हैं. जिन सीटों पर 13 जून को मतदान होना है.


यह भी पढ़ें: ‘फर्जी पते, धोखाधड़ी का इरादा’: क्यों चीनी निदेशकों वाली फर्मों पर शिकंजा कस रहा है भारत


 

share & View comments