नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के.आर.रमेश कुमार ने रविवार को दल बदल कानून क तहत 14 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया है. इन सभी को विधानसभा के मौजूदा कार्यकाल 2023 तक अयोग्य किया गया है. इनमें कांग्रेस के 11 विधायक और तीन जेडीएस के विधायक है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को कांग्रेस के ही तीन विधायकों को अयोग्य करार दिया था. अब कुल 17 विधायक अयोग्य करार दिए जा चुके है. सोमवार को कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बनी भााजपा सरकार बहुमत परीक्षण करेगी.
Speaker KR Ramesh Kumar: Where have we reached? The way I am being pressurized to deal with the situation(recent political developments in Karnataka) being a speaker… all these things have pushed me into a sea of depression. pic.twitter.com/BmUEvO2wJw
— ANI (@ANI) July 28, 2019
कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटे है. ऐस में 17 विधायकों के अयोग्य हो जाने के का बाद सदन में विधायकों की संख्या 207 रह गई है. सदन में अब बहुमत का आंकड़ा 104 हो गया है.
Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar: 13 MLAs(rebel Congress-JDS MLAs) have been disqualified. pic.twitter.com/Frpe3IvdyF
— ANI (@ANI) July 28, 2019
हाल में कर्नाटक विधानभा में हुए विश्वासमत के दौरान कुमारस्वामी के पक्ष में 99 वोट पड़े थे. जिसके बाद उनकी सरकार गिर गई थी. वहीं भाजपा को 105 वोट हासिल हुए थे. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि भाजपा को विश्वास मत हासिल करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इधर, कर्नाटक की सत्ता पर काबिज होने के बाद भाजपा विधानसभा अध्यक्ष के के.आर. रमेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है. अगर स्पीकर अपना इस्तीफा नहीं देते है, तो बीजेपी उनके खिलाफ यह प्रस्ताव ला सकती है.