scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिकर्नाटक : BJP नेता सीटी रवि ने हलाल मीट कारोबार को 'आर्थिक जिहाद' बताया

कर्नाटक : BJP नेता सीटी रवि ने हलाल मीट कारोबार को ‘आर्थिक जिहाद’ बताया

रवि ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हलाल एक आर्थिक जिहाद है. इसका मतलब है कि इसका इस्तेमाल जिहाद की तरह किया जाता है ताकि मुसलमानों को अन्य के साथ व्यापार नहीं करना चाहिए. यह लागू किया गया है. जब वे सोचते हैं कि हलाल मांस का इस्तेमाल होना चाहिए तो इसमें यह कहने में क्या गलत है कि इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए?’

Text Size:

बेंगलुरु (कर्नाटक): कर्नाटक में हलाल मांस पर विवाद के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव सीटी रवि ने बुधवार को कहा कि हलाल मांस का कारोबार एक तरह का ‘आर्थिक जिहाद’ है.

रवि ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हलाल एक आर्थिक जिहाद है. इसका मतलब है कि इसका इस्तेमाल जिहाद की तरह किया जाता है ताकि मुसलमानों को अन्य के साथ व्यापार नहीं करना चाहिए. यह लागू किया गया है. जब वे सोचते हैं कि हलाल मांस का इस्तेमाल होना चाहिए तो इसमें यह कहने में क्या गलत है कि इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए?’

इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ‘हलाल’ मांस के मुद्दे पर गौर करेगी क्योंकि अब इसके बारे में ‘गंभीर आपत्तियां’ उठाई गई हैं.

बोम्मई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हलाल मुद्दा अभी शुरू हुआ है. हमें इसका अध्ययन करना होगा. यह एक प्रथा है जो चल रही है. अब इसे लेकर गंभीर आपत्तियां उठाई गई हैं. मैं इस पर गौर करूंगा.’

कर्नाटक में विपक्षी नेताओं ने भाजपा सरकार पर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जानबूझकर ऐसे मुद्दों को उठाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक को उत्तर प्रदेश में बदलना चाहती है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कर्नाटक में भाजपा की साजिश हार गई है और वे इसे उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं. उनके पास लोगों तक ले जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे कश्मीर फाइल, अल्पसंख्यकों की आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिबंध और अब हलाल मांस के इस सवाल जैसे मुद्दे ला रहे हैं.’ हम पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और वे कर्नाटक को उत्तर प्रदेश बनाने के लिए तैयार हैं. यह सिर्फ एक चुनावी रणनीति है.

कांग्रेस विधायक दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोगों से जुड़े वास्तविक मुद्दों की अनदेखी की जा रही है.

कांग्रेस विधायक दिनेश गुंडू राव ने कहा, ‘हलाल मांस या हलाल मांस नहीं, कौन परवाह करता है? अगर लोग हलाल मांस खरीदना चाहते हैं तो वे खरीद लेंगे और अगर लोग हलाल मांस नहीं खरीदना चाहते हैं, तो वे इसे नहीं खरीदेंगे. कोई नियम नहीं है. यह कहीं एक केंद्रित लक्ष्य है यह देश के लिए बहुत, बहुत बुरा है. मैं बोम्मई सरकार के दृष्टिकोण की निंदा करता हूं.


यह भी पढ़ें : ‘JNU का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद पर रखें’- BJP के सीटी रवि ने विचार रखा, पार्टी नेताओं ने सुर में सुर मिलाया


 

share & View comments