scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमराजनीतिचुनावी रैली करते करते डोसा बनाने होटल में घुसी प्रियंका गांधी, बोलीं- बहुत स्वादिष्ट बना है

चुनावी रैली करते करते डोसा बनाने होटल में घुसी प्रियंका गांधी, बोलीं- बहुत स्वादिष्ट बना है

कर्नाटक चुनाव रैली के दौरान प्रियंका कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार, पार्टी महासचिव, कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुछ अन्य लोगों के साथ नाश्ते के लिए मैसूरु के सबसे पुराने मायलरी होटल पहुंची थी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कर्नाटक में चुनावी रैली के बीच बुधवार को एक छोटे से होटल में डोसा बनाते हुए नज़र आई.

प्रियंका गांधी ने डोसा बनाने का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “आज सुबह मायलरी होटल के मालिकों के साथ डोसा बनाने का आनंद लिया.”

प्रियंका ने होटल के मालिकों का उनकी मेहमाननवाज़ी के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वो अगली बार अपनी बेटी को भी मैसूर लेकर आएंगी और यहां का डोसा खिलाएंगी.

कर्नाटक चुनाव रैली के दौरान प्रियंका कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार, पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुछ अन्य लोगों के साथ नाश्ते के लिए मैसूरु के सबसे पुराने मायलरी होटल पहुंची थी.

प्रियंका द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वो इस छोटे से होटल के अंदर जाती है और डोसा बनाती हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को चिकमगलुरू जिले के लोगों के साथ भावनात्मक संबंध जोड़ने का प्रयास करते हुए कहा कि यह अब परिवार के लिए संघर्ष का समय है, ठीक उसी तरह जैसे उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था जब वह करीब 45 साल पहले यहां आईं थीं.

अपने भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने इसे “झूठा मामला बताया जैसा इंदिरा गांधी के साथ हुआ था”. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘भगवान और लोगों के आशीर्वाद’’ से कांग्रेस उम्मीदवार विजयी होंगे क्योंकि वे सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं.

श्रृंगेरी में एक मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रियंका ने कहा, “मैं शारदा देवी की पूजा करके आ रही हूं. वहां मैं शंकराचार्य से मिली. उन्होंने मुझसे पूछा कि इंदिरा गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा था या नहीं? मैंने कहा कि हां वह चिकमगलुरू से चुनाव लड़ी थीं. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. मैंने अपने भाई के लिये आशीर्वाद मांगा, उन्होंने आशीर्वाद दिया.”

उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार की तीन पीढ़ियों की ओर से लोगों को “दिल से” धन्यवाद देती हैं. प्रियंका ने कहा कि जब इंदिरा जी अपने संघर्ष के सबसे कठिन समय का सामना कर रही थीं, चिकमगलुरू के लोग उनके साथ खड़े थे और उनका साथ नहीं छोड़ा.

प्रियंका ने कहा, “इंदिरा जी के खिलाफ भी एक मामला दर्ज करके उन्हें संसद से निकाला गया था. आप लोग उन्हें संसद में वापस लाए और यह विश्वास दिया था कि जनता साथ है. आज उनके पोते राहुल गांधी को उसी तरह से फर्जी मामला दर्ज कर संसद की सदस्यता से अयोग्य करार कराया गया है. राहुल गांधी और हमारे पूरे परिवार को विश्वास है कि जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी.”

उन्होंने कहा, “भगवान का आशीर्वाद, शिव जी का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा, क्योंकि हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं. कर्नाटक का यह चुनाव सच की लड़ाई भी है.”

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जिले के बालेहोनूर में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने (शंकराचार्य ने) मुझे बताया कि मेरे पिता (दिवंगत राजीव गांधी) भी यहां आए थे, इंदिरा जी भी यहां आई थीं और जब इंदिरा जी यहां आई थीं तब वह उनके लिए संघर्ष का समय था.”


यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने अपने ‘शीश महल’ के ‘सौंदर्यीकरण’ पर खर्च किए 45 करोड़ रुपये—BJP ने की इस्तीफे की मांग


share & View comments