scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक में आरोप-प्रत्यारोप जारी, JDS ने कहा नहीं करेंगे गठबंधन तो कांग्रेस बोली- फोन नहीं किया था

कर्नाटक में आरोप-प्रत्यारोप जारी, JDS ने कहा नहीं करेंगे गठबंधन तो कांग्रेस बोली- फोन नहीं किया था

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने जहां 150 सीट जीतने का दावा किया है वहीं कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में 60 सीट भी नहीं जीत पाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी 60 सीट भी नहीं जीत पाएगी.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमें किसी भी राजनीतिक दल से कोई खतरा नहीं है. हम अपने दम पर सत्ता में वापस आएंगे. भाजपा इस चुनाव में बुरी तरह से हारने वाली है.’

बता दें कि कांग्रेस नेता, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी और बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के आरोप का जबाव दे रहे थे.

एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

वहीं इसपर पलटवार करते हुए कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हमने न तो जेडीएस को फोन किया और न ही साथ आने को कहा. कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को चुनने का फैसला किया है और यहां हमारी सरकार बनने वाली है. हम किसी की जरूरत नहीं है.’

बीते दिनों कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है. कर्नाटक के लोगों से उन्होंने इमोशन अपील करते हुए कहा था, ‘मैं इस चुनाव के बाद सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लूंगा. मेरी इच्छा है कि मैं अपने मूल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूं और रिटायर हो जाऊं. यही वजह है कि मैं वरुण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं.’

हालांकि सिद्धारमैया पहले कोलार से चुनाव लड़ना चाहते थे.

एचडी कुमारस्वामी को जवाब

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा था कि जेडीएस, कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा था, ‘कर्नाटक की जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों से परेशान हो चुकी है. दो राष्ट्रीय पार्टियों ने कर्नाटक की जनता को धोखा दिया है.’

कुमारस्वामी ने बीजेपी पर भी हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सोच रही है कि वह 150 सीट जीत लेगी, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि यह होगा कैसै?

कुमारस्वामी ने आगे कहा कि कर्नाटक की जनता बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार नहीं है. क्या बीजेपी पैसे देकर वोट खरीदेगी.

बता दे कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी ऐलान कर दिया था कि वह इस साल का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सत्ता में वापस आएंगे. कांग्रेस भ्रष्ट है. बीजेपी यहां 150 जीतने जा रही है.


यहां पढ़ें: राहुल गांधी के निष्कासन पर जर्मनी दे रहा भारत को सलाह, बोला- उम्मीद है लोकतांत्रिक तरीके से होगा फैसला


 

share & View comments