scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनावसिद्धारमैया के बेटे बोले- 'मेरे पिता सत्ता में वापस आएंगे', BJP बोली- पूर्ण बहुमत से जीतेंगे

सिद्धारमैया के बेटे बोले- ‘मेरे पिता सत्ता में वापस आएंगे’, BJP बोली- पूर्ण बहुमत से जीतेंगे

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बात मुद्दों की है, हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है. हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने के बाद कहा कि उनके पिता कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाएंगे और अपने दम पर सत्ता में आएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि “बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे. कर्नाटक के हित में मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.”

यतींद्र ने कहा, एक बेटे के रूप में मैं निश्चित रूप से अपने पिता (सिद्धारमैया) को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहूंगा. पिछली बार उनकी सरकार ने बहुत अच्छा शासन किया था, इस बार भी अगर वे CM बनेंगे तो भाजपा सरकार ने जो कुशासन दिया है वह उनके द्वारा ठीक किया जाएगा, इसलिए राज्य के हित में भी मुझे लगता है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

बता दें कि राज्य भर में आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, “कर्नाटक के लिए आज एक बड़ा दिन है क्योंकि राज्य के लिए लोगों का फैसला आएगा. मुझे विश्वास है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी और स्थिर सरकार देगी.”

मुख्यमंत्री हुबली में हनुमान मंदिर भी गए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को शुरू हुई वोटों की गिनती में शुरुआती रुझानों ने कांग्रेस को भाजपा और जद (एस) के मुकाबले आगे दिखाया. सुबह 9.15 बजे, कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि भाजपा 15 सीटों पर और जद (एस) 2 सीटों पर आगे थी.

बता दें कि इसी बीच प्रियंका गांधी ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में ‘कर्नाटक के कल्याण और शांति’ के लिए प्रार्थना की.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बात मुद्दों की है, हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है. हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. हमारी पांचों गारंटियों ने काम किया है, पीएम मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया.

भाजपा नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, “अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी, 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों(जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं.”


यह भी पढ़ें: Karnataka Assembly Elections Result 2023 Live: कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बेंगलुरु बुलाया, 25 सीटों पर आगे


share & View comments