scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिनीतीश कुमार बड़ा फैसला, बिहार के बाहर जदयू नहीं रहेगी एनडीए का हिस्सा

नीतीश कुमार बड़ा फैसला, बिहार के बाहर जदयू नहीं रहेगी एनडीए का हिस्सा

जदयू का एनडीए के साथ गठबंधन बिहार के बाहर के राज्यों में नहीं है.इसलिए 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. इस बैठक में यह तय किया गया है कि जदयू का नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीए) के साथ गठबंधन बिहार के बाहर के राज्यों में नहीं है. इसलिए इसी साल के अंत और आगामी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू अकेले मैदान में उतरेगी. बता दें कि इस साल के अंत और अगले वर्ष जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. जदयू ने यह फैसला जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है.

पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर रविवार को सुबह 11 बजो शुरू हुई बैठक में पार्टी के बड़े चेहरे मौजूद थे. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ठीक बगल वाली कुर्सी पर राजनीतिक स्ट्रैटिजिस्ट प्रशांत किशोर बैठे दिखे.
पिछले दिनों जब से प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम नीतीश और पार्टी में नंबर टू की भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं. लेकिन आज जिस तरह से प्रशांत नीतीश के बगल वाली कुर्सी पर बैठे दिखे उससे यह लग रहा है कि सबकुछ सामान्य है.

बता दें कि मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 15 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंने दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा था कि वह इस बैठक में राज्य हित में जो भी बातें होंगी उसे रखेंगे.

वहीं सीएम कुमार ने प्रशांत किशोर की ममता बनर्जी से मुलाकात पर कहा था कि इसपर वही बेहतर बता सकते हैं. इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. सीएम ने यह भी कहा कि उनकी देखरेख में एक कंपनी काम करती है जिसकी जानकारी वही दे सकते हैं.

share & View comments