scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमराजनीतिRCP सिंह के करीबी नपे, JD(U) ने पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक समेत 3 को बाहर किया

RCP सिंह के करीबी नपे, JD(U) ने पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक समेत 3 को बाहर किया

अजय आलोक के अतिरिक्त जदयू ने राज्य सेक्रेटरीज अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव को भी प्राथमिक सदस्यता निकाल दिया है.

Text Size:

पटना (बिहार): बिहार में एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है. सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को अपने प्रवक्ता अजय आलोक को पार्टी प्राथमिक सदस्या निष्कासित कर दिया.

अजय आलोक के अतिरिक्त जदयू ने राज्य सेक्रेटरीज अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव को भी प्राथमिक सदस्यता निकाल दिया है.

बिहार के जद(यू) प्रमुख उमेश सिंह कुशवाहा ने रिपोर्टरों से कहा, ‘पार्टी के राज्य महासचिवों अनिल कुमार और विपिन यादव और प्रवक्ता अजय आलोक को उनके पदों से मुक्त किया जाता है और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. पार्टी नेता जितेंद्र नीरज को भी पार्टी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. यह फैसला पार्टी को मजबूत करने और पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए किया है.’

जद(यू) के अनुसार, इन नेताओं को एंटी पार्टी गतिविधियों को लेकर बाहर किया गया है.

बयान में कहा है, ‘पिछले कुछ महीनों से पार्टी के हितों के खिलाफ कार्यक्रम चलाने और कार्यकर्ताओं को गुमराह करने की शिकायतें थीं. कुछ पदाधिकारियों को ऐसी हरकतों से परहेज करने को कहा गया, लेकिन इसके बावजूद पार्टी विरोधी गतिविधियां जारी रहीं.’

अपने निष्कासन पर अजय आलोक ने कहा, ‘बड़ी देर कर दी मेहरबान आते आते. मैं पार्टी का आभारी हूं कि उसने मुझे मुक्त किया. पार्टी के साथ एक लंबा जुड़ाव रहा और अच्छा अनुभव. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.’

यह घटनाक्रम जद(यू) द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के राज्यसभा के लिए फिर से नामांकन से इनकार करने के कुछ दिनों बाद आया है. सिंह को कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विश्वासपात्र माना जाता था.

हलांकि, ऐसा माना जाता है कि चारों नेता पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीब होने के नाते जद(यू) ने उन्हें बाहर किया.

गौरतलब है कि सिंह, जो एनडीए सरकार में जद (यू) कोटे से एकमात्र मंत्री थे, 7 जुलाई को राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने वाले हैं. एक बार संसद सदस्य नहीं रहने के बाद वह छह महीने से अधिक समय तक केंद्रीय मंत्री के रूप में नहीं रह पाएंगे.