scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमराजनीतिइशुदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP का CM चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान

इशुदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP का CM चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और अपने सीएम का नाम चुन लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: इशुदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP का CM चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान गढ़वी होंगे गुजरात में आप के सीएम उम्मीदवार. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उनके नाम का ऐलान किया. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान व गुजरात के अन्य नेता भी मौके पर मौजूद थे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात के जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और सीएम का नाम चुन लिया है.’

इशुदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP का CM चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान गढ़वी ने अपने नाम के ऐलान के बाद इस दौरान मंच पर मौजूद मां का आशीर्वाद लिया. मां ने उन्हें गले लगा लिया.

इशुदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP का CM चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान गढ़वी 2021 में आप में शामिल हुए थे. वह पूर्व टीवी पत्रकार हैं और आप के संयुक्त महासचिव. गढ़वी ने गुजरात में 2022 में परिवर्तन यात्रा निकाली थी.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि इशुदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP का CM चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान गढ़वी 73 फीसदी लोगों की पसंद. केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे पास 16 लाख, 48 हजार, 500 के करीब जवाब आए. उनमें 73% लोगों ने ईसूदान गढ़वी का नाम लिया.’

गुजरात में आप के सीएम चेहरे की घोषणा करते हुए केजरीवाल और भगवंत मान ने इशुदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP का CM चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान गढ़वी को गले लगा लिया.

गौरतलब है कि गुजरात में 1 और 5 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जिसकी घोषणा एक दिन पहले चुनाव आयोग ने की है. नतीजे 8 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: स्टडी में दावा- सांपों के काटने से दुनिया में होने वाली कुल मौंतों में 80 फीसदी हिस्सा भारत का


 

share & View comments