scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमराजनीतिअर्नब, सुधीर चौधरी, नाविका कुमार, रुबिका लियाकत जैसे 14 टीवी एंकर्स को INDIA ने किया ब्लैकलिस्ट

अर्नब, सुधीर चौधरी, नाविका कुमार, रुबिका लियाकत जैसे 14 टीवी एंकर्स को INDIA ने किया ब्लैकलिस्ट

मीडिया के इन एंकर्स के खिलाफ विपक्ष की लंबे समय से शिकायत रही है कि ये केवल बीजेपी की खबरों को बढ़ावा देते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी, भारत 24 की रुबिका लियाकत, इंडिया टुडे-आज तक नेटवर्क के सुधीर चौधरी और टाइम्स नाउ की नाविका कुमार सहित आधा दर्जन चैनलों के 14 टीवी एंकरर्स के शो का विपक्षी गठबंधन INDIA बहिष्कार करेगा.

इंडिया ब्लॉक की मीडिया उप-समिति के निर्णय के अनुसार, वे उनके शो में कोई प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे. सूची में जो अन्य एंकर हैं उनमें इंडिया टुडे-आज तक नेटवर्क से चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत और शिव अरूर; CNN-News18 से अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन; टाइम्स नाउ से सुशांत सिन्हा; इंडिया टीवी से प्राची पाराशर; भारत एक्सप्रेस से अदिति त्यागी और डीडी न्यूज़ से अशोक श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं .

बुधवार को ब्लॉक की समन्वय समिति की बैठक के बाद मीडिया उप-समिति को यह सूची बनाने के लिए अधिकृत किया गया. गुरुवार को मीडिया उप समिति की वर्चुअल बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया गया.

विपक्ष द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे तर्क यह है कि मीडिया का एक वर्ग के लंबे समय सिर्फ भाजपा के बारे में बात करता है. अतीत में, विपक्ष के कुछ लोग मीडिया के इस वर्ग के लिए “मोडिया” शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं.

INDIA ब्लॉक के मुख्य एजेंडे में से एक, जिसने कल की बैठक के बाद संयुक्त सार्वजनिक अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया, और उनका मकसद पॉलिटिकल नैरेटिव को अपनी ओर मोड़ना है, इसके बाद इन लोगों ने पाया कि मीडिया के एक वर्ग पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है.

इस कदम को उठाने के लिए और अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए, इनमें से कई विपक्षी दलों ने अपना मैसेज आम जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और स्वतंत्र पत्रकारों पर भरोसा किया है. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सांसद ने सिर्फ यूट्यूबर्स को इंटरव्यू दिया था. ये दल अपने संदेश को मजबूत करने के लिए एक संयुक्त सोशल मीडिया रणनीति भी बनाएंगे.


यह भी पढ़ें: मराठा आरक्षण विवाद पर ओबीसी एकजुट, शिंदे के बयान ने क्यों उनकी ही सरकार को मुश्किल में डाल दिया


सूची सार्वजनिक होने के बाद भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “इन दिनों, INDI एलायंस केवल 2 चीजें कर रहा है: सनातन संस्कृति को नुकसान पहुंचाना – प्रत्येक पार्टी सनातन संस्कृति के प्रति दुर्व्यवहार करने में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है. मीडिया को धमकाना- एफआईआर दर्ज करना, व्यक्तिगत पत्रकारों को धमकाना, किसे निशाना बनाना है इसकी असली नाज़ी शैली में “सूचियां” बनाना. इन पार्टियों के बीच आपातकाल युग की मानसिकता जीवित है.”

एक के बाद एक कई पोस्ट कर नड्डा ने विशेष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधा है.

नड्डा ने आगे लिखा, “कांग्रेस के इतिहास में मीडिया को धमकाने और अलग-अलग विचारों वाले लोगों को चुप कराने के कई उदाहरण मौजूद हैं. पंडित नेहरू ने बोलने की आजादी पर रोक लगा दी और उनकी आलोचना करने वालों को गिरफ्तार कर लिया. इंदिरा जी इसे करने के तरीके में स्वर्ण पदक विजेता बनी हुई हैं – प्रतिबद्ध न्यायपालिका, प्रतिबद्ध नौकरशाही का आह्वान किया और भयावह आपातकाल लगाया. राजीव जी ने मीडिया को राज्य के नियंत्रण में लाने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह असफल रहे. सोनिया जी के नेतृत्व वाला यूपीए सोशल मीडिया हैंडल पर सिर्फ इसलिए प्रतिबंध लगा रहा था क्योंकि कांग्रेस को उनके विचार पसंद नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा, ” INDI एलायंस को तुरंत अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए. इसके बजाय उन्हें रचनात्मक कार्यों और लोगों की सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अन्यथा, अस्पष्टता का रास्ता और भी स्पष्ट हो जाएगा.”

वहीं सांसद अनुराग ठाकुर ने भी INDI एलाएंस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग छटपटाहट में पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर रहे हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो लगाते हुए लिखा, “पत्रकारों का Boycott उनके ऊपर FIR मुक़दमे… INDI Alliance, इतनी छटपटाहट क्यों ?” वीडियो में ठाकुर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इनकी छटपटाहट इतनी बढ़ गई है कि ये चैन्नई हो या बंगाल में ये पत्रकारों पर मुकदमें दर्ज कर रहे हैं.

INDIA ब्लॉक ने सीट बंटवारे पर भी आपस में बातचीत शुरू कर दी है और जाति जनगणना जैसे कुछ सामान्य मुद्दों को उठाने का फैसला किया है. ब्लॉक की पहली संयुक्त रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी.

(संपादन: पूजा मेहरोत्रा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: PM Modi ने MP में कहा- INDIA गुट सनातन को खत्म करना चाहता है, सतर्क रहें


 

share & View comments