scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिकोरोना के कारण पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित अपनी सभी रैलियों को राहुल गांधी ने स्थगित किया

कोरोना के कारण पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित अपनी सभी रैलियों को राहुल गांधी ने स्थगित किया

राहुल गांधी ने सभी राजनेताओं को सलाह दी कि वो वर्तमान स्थिति में बड़ी रैलियों के परिणाम के बारे में सोचें.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी प्रस्तावित रैलियां रद्द कर दी हैं.

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड की स्थिति के मद्देनज़र, पश्चिम बंगाल में मैं अपनी सभी रैलियां स्थगित कर रहा हूं.’

उन्होंने सभी राजनेताओं को सलाह दी कि वो वर्तमान स्थिति में बड़ी रैलियों के परिणाम के बारे में गंभीरता से सोचें.

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी हैं.’

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव में पांच चरणों के लिए मतदान हो चुका है. चुनावों के नतीजे 2 मई को आएंगे.

बंगाल में इन दिनों हो रही रैलियों में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसी के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने भी बीते दिनों प्रचार का समय घटा दिया था. अब चुनाव प्रचार तीन दिन पहले ही खत्म हो जाएगा और उम्मीदवार केवल सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही प्रचार कर सकेंगे.

बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,47,88,109 पर पहुंच गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बीते 24 घंटों में 24 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के एक दिन में आए 2,61,500 नए मामले, 1501 संक्रमितों की हुई मौत


 

share & View comments