scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'ED से भाग रहे हैं हेमंत सोरेन', बाबू लाल मरांडी बोले- कोयला चोरी का हिस्सा मुख्यमंत्री को सीधे जाता है

‘ED से भाग रहे हैं हेमंत सोरेन’, बाबू लाल मरांडी बोले- कोयला चोरी का हिस्सा मुख्यमंत्री को सीधे जाता है

पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा, अपराधियों, कोयला चोरों और पुलिस के बीच साठ गांठ ने झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति को पंगु बना दिया है. कोयला संपन्न धनबाद में पूरी मशीनरी कोयला चोरी में शामिल है और इसका हिस्सा मुख्यमंत्री को सीधे जाता है.

Text Size:

धनबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक बार फिर हमला बोला है. मरांडी ने सोरेन की सरकार को कथित भ्रष्टाचार और राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अपराधियों, कोयला चोरों और पुलिस के बीच साठ गांठ ने झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति को पंगु बना दिया है. कोयला संपन्न धनबाद में पूरी मशीनरी कोयला चोरी में शामिल है और इसका हिस्सा मुख्यमंत्री को सीधे जाता है.’’

मरांडी ने सोरेन पर ‘‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से भागने’’ का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मुख्यमंत्री ने कुछ गलत नहीं किया है, तो वह ईडी से भाग क्यों रहे हैं? यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और कोई ‘काली कमाई’ नहीं की, तो उन्हें ईडी का साहस के साथ सामना करना चाहिए.’’

मरांडी ने कहा, ‘‘झारखंड में अपराध और बेरोजगारी चरम पर है। राज्य के युवाओं का पलायन जारी है। रोजगार की खराब स्थिति के कारण नौकरी के लिए उत्तराखंड गए झारखंड के 15 मजदूर सुरंग में फंस गए थे.’’


यह भी पढ़ें: भारत की जीडीपी के आंकड़े के साथ समस्याएं तो हैं, मगर अर्थव्यवस्था बुलंदी पर है


 

share & View comments