नई दिल्ली: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश में बड़ी जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद भी राज्य की लाडली बहनें उनसे थोड़ी खफा नज़र आ रही है.
दरअसल, पार्टी ने चार बार के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान के बजाये राज्य की कमान दक्षिणी उज्जैन से विधायक मोहन यादव को सौंप दी है, जिसके बाद लाडली बहनें (राज्य की महिला वोटर्स) शिवराज के गले लग कर रोनें लगीं और कहा- ‘‘भैया आपको वोट दिया था, आपको नहीं छोड़ेंगे’’.
मध्य प्रदेश में ‘‘मामा’’ के नाम से प्रचलित शिवराज सिंह ने महिला वोटर्स को जवाब दिया कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.
#WATCH | Bhopal: Former Madhya Pradesh Chief Minister and senior BJP leader Shivraj Singh Chouhan meets women supporters.
(Source: Shivraj Singh Chouhan's office) pic.twitter.com/oWlHYUYlpJ
— ANI (@ANI) December 12, 2023
बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश विधानसभा की 230 में से 163 सीटें हासिल कीं और जीत का श्रेय चौहान की लोकप्रियता और ‘लाड़ली बहना’ जैसी उनकी योजनाओं को दिया गया. माना जा रहा था कि राज्य में इतनी बड़ी जीत के बाद पार्टी शिवराज को पांचवा टर्म भी देगी, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पार्टी चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी.
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमपी के निवर्तमान सीएम शिवराज ने कहा, ‘‘एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा. इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा…’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जो तेज़ी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी. लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा…मैं हमेशा सहयोग करता रहूंगा.’’
शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने शिवराज का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्हें महिलाओं से मिलकर भावुक होते हुए देखा जा सकता है.
चौहान ने उमा भारती से लेकर 2023 तक के विधानसभा चुनावों को याद करते हुए कहा कि वह हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत से संतुष्ट हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है, लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम, प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से उनकी लोकप्रियता के कारण, केंद्र और राज्य की भी कल्याणकारी योजनाओं के कारण, जिसमें लाडली बहनाओं का भी योगदान जबरदस्त है.’’
उन्होंने कहा कि अब तक का सबसे ज्यादा वोट शेयर (48.55) हमें हासिल हुआ है और ‘‘वो सरकार बना कर मैं जा रहा हूं, मुझे संतोष है’’.
शिवराज सिंह चौहान पांच बार सांसद रह चुके हैं. वो भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. नए सीएम मोहन यादव के साथ मनोनीत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी 13 दिसंबर को शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: BJP विधायक दल की बैठक आज शाम चार बजे, मुख्यमंत्री के नाम पर हो सकता है फैसला