scorecardresearch
Monday, 17 March, 2025
होमराजनीतिRSS के ज़रिए ‘उद्देश्यपूर्ण जीवन’ मिला, संघ को समझना इतना आसान नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

RSS के ज़रिए ‘उद्देश्यपूर्ण जीवन’ मिला, संघ को समझना इतना आसान नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि संघ जीवन में उद्देश्य की स्पष्ट दिशा प्रदान करता है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन से ही अपने जीवन को आकार देने का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को देते हुए कहा कि इस संगठन ने राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को विकसित किया और उन्हें जीवन में एक उद्देश्य दिया.

लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट के दौरान, पीएम ने कहा कि रामकृष्ण मिशन, स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और आरएसएस के सेवा-संचालित दर्शन ने उन्हें सेवा-संचालित दर्शन से पोषित किया.

उन्होंने विवेकानंद द्वारा उनके जीवन को आकार देने का एक उदाहरण देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि शायद विवेकानंद के जीवन की उस छोटी सी घटना ने मुझ पर भी प्रभाव डाला. ‘मैं दुनिया को क्या दे सकता हूं?’ का विचार शायद सच्चा संतोष देने से आता है. अगर मेरा दिल केवल पाने की भूख से भरा है, तो वह भूख कभी खत्म नहीं होगी.”

संघ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वैचारिक गुरु है.

मोदी ने कहा, “आरएसएस के माध्यम से, मुझे एक उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला. फिर मुझे संतों के बीच कुछ समय बिताने का सौभाग्य मिला, जिसने मुझे एक मजबूत आध्यात्मिक आधार दिया. मैंने अनुशासन और उद्देश्यपूर्ण जीवन पाया.”

प्रधानमंत्री ने उन सामाजिक उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला, जिनसे आरएसएस पिछले 100 वर्षों से जुड़ा हुआ है, चाहे वह आदिवासियों के कल्याण के लिए हो, महिलाओं, मजदूरों या युवाओं के लिए समर्पित हो.

पीएम ने कहा, “किसी भी चीज़ से ज़्यादा, आरएसएस आपको एक स्पष्ट दिशा प्रदान करता है जिसे वास्तव में जीवन में उद्देश्य कहा जा सकता है. दूसरा, राष्ट्र ही सब कुछ है और लोगों की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान है. वैदिक काल से यही कहा जाता रहा है. हमारे ऋषियों ने क्या कहा है, विवेकानंद ने क्या कहा है और आरएसएस क्या दोहराता है.”

“एक स्वयंसेवक को बताया जाता है कि आरएसएस से उसे जो प्रेरणा मिलती है, वह सिर्फ एक घंटे के सत्र में भाग लेने या वर्दी पहनने से नहीं मिलती. जो मायने रखता है वह यह है कि आप समाज के लिए क्या करते हैं और आज, उस भावना से प्रेरित होकर, कई पहल फल-फूल रही हैं.”

संघ और वामपंथ के बीच अंतर को उजागर करते हुए मोदी ने कहा कि आरएसएस के लिए हमेशा देश और दुनिया के हित को सर्वोपरि रखना ज़रूरी है.

पीएम ने कहा, “ऐतिहासिक रूप से वामपंथी विचारधाराओं ने दुनिया भर में मजदूर आंदोलनों को हवा दी है और उनका नारा क्या रहा है? ‘दुनिया के मजदूर एक हो’. संदेश साफ था. पहले एक हो जाओ और फिर हम बाकी सब संभाल लेंगे, लेकिन आरएसएस से प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा संचालित मजदूर संघ किस पर विश्वास करते हैं? वह कहते हैं, ‘मजदूर दुनिया को एक करते हैं’. दूसरे कहते हैं, ‘दुनिया के मजदूर एक हो’. और हम कहते हैं, ‘मजदूर दुनिया को एक करते हैं’. यह शब्दों में एक छोटा सा बदलाव लग सकता है, लेकिन यह एक बहुत बड़ा वैचारिक परिवर्तन दर्शाता है.”

पीएम ने कहा कि आरएसएस एक ‘विशाल संगठन’ है और अब यह अपनी 100वीं वर्षगांठ के करीब है और लाखों लोग इससे जुड़े हुए हैं. “ऐसा विशाल स्वयंसेवी संगठन शायद दुनिया में कहीं और मौजूद नहीं है. लाखों लोग इससे जुड़े हुए हैं, लेकिन आरएसएस को समझना इतना आसान नहीं है.” मोदी ने जोर देकर कहा कि पिछले 100 वर्षों में, आरएसएस ने “मुख्यधारा की चकाचौंध से दूर रहकर एक साधक के अनुशासन और भक्ति के साथ खुद को समर्पित किया है”.

उन्होंने कहा, “मैं ऐसे पवित्र संगठन से जीवन के मूल्य प्राप्त करने के लिए धन्य महसूस करता हूं. आरएसएस के माध्यम से, मुझे एक उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला. फिर मुझे संतों के बीच कुछ समय बिताने का सौभाग्य मिला, जिसने मुझे एक मजबूत आध्यात्मिक आधार दिया. मुझे अनुशासन और उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला और संतों के मार्गदर्शन से मुझे आध्यात्मिक आधार मिला. स्वामी आत्मस्थानंद और उनके जैसे अन्य लोगों ने मेरी यात्रा के दौरान मेरा हाथ थामा, हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया. रामकृष्ण मिशन, स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और आरएसएस के सेवा-संचालित दर्शन ने मुझे आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.”

यह रामकृष्ण मठ और मिशन के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंद थे, जिन्होंने मोदी को राजनीति में जाने और साधु का जीवन नहीं अपनाने की सलाह दी थी, जब 2017 में आत्मस्थानंद का निधन हुआ, तो पीएम ने कहा था कि यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है.

मोदी ने पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए अपने गांव की एक घटना को याद किया, जहां संघ की एक शाखा थी, “जहां हम खेल खेलते थे और देशभक्ति के गीत गाते थे”.

पीएम ने कहा, “उन गीतों में कुछ ऐसा था जिसने मुझे गहराई से छुआ. उन्होंने मेरे अंदर कुछ हलचल पैदा की और इस तरह मैं अंततः आरएसएस का हिस्सा बन गया. आरएसएस में हमें जो मूल मूल्य दिए गए थे, उनमें से एक यह था कि आप जो भी करें, उसे उद्देश्य के साथ करें. यहां तक ​​कि जब आप अध्ययन करते हैं, तो राष्ट्र के लिए योगदान देने के लिए पर्याप्त सीखने के लक्ष्य के साथ अध्ययन करें. यहां तक ​​कि जब आप व्यायाम करते हैं, तो राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने शरीर को मजबूत करने के उद्देश्य से करें.”

मोदी ने कहा, “हम इस तथ्य को जानते हैं कि जीवन स्वयं मृत्यु का एक फुसफुसाया हुआ वादा है और फिर भी जीवन का फलना-फूलना भी तय है.” इस सवाल के जवाब पर कि क्या उन्हें मृत्यु से डर लगता है, मोदी ने कहा, “तो फिर, जीवन और मृत्यु के नृत्य में, केवल मृत्यु ही निश्चित है, इसलिए जो निश्चित है उससे क्यों डरना? इसलिए आपको मृत्यु पर चिंता करने के बजाय जीवन को गले लगाना चाहिए. इसी तरह जीवन विकसित होगा और फलेगा-फूलेगा, क्योंकि यह अनिश्चित है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने नीति निर्माण में RSS विचारक दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को चुनिंदा तरीके से अपनाया


 

share & View comments