scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिHP के CM एसएस सुक्खू ने कहा- जयराम ठाकुर ने चुनाव के वक्त 590 संस्थान खोले, जिसे चपरासी चला रहे हैं

HP के CM एसएस सुक्खू ने कहा- जयराम ठाकुर ने चुनाव के वक्त 590 संस्थान खोले, जिसे चपरासी चला रहे हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन संस्थानों को चलाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, इन्हें खोलने से पहले जयराम ठाकुर को 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान करना चाहिए था.

Text Size:

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने 4.5 साल के कार्यकाल में एक भी संस्थान नहीं खोले जबकि चुनाव के वक्त 590 संस्थान खोले जिसे चपरासी चला रहे हैं. सीएम ने ये बातें मीडिया से बात करते हुए शिमला में कहीं.

सीएम सुक्खू ने कहा, ‘जयराम ठाकुर सरकार ने पिछले 4.5 साल में कोई कार्यालय या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खोला और चुनाव के समय 590 संस्थान खोले. हमने 5 विधायकों की एक समिति बनाई और पाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपरासी चला रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘करीब 25-30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बिना चपरासी के चल रहे हैं. कोई भर्ती नहीं हुई. इन संस्थानों को चलाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, लेकिन एचपी पर पहले से ही 75,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्हें खोलने से पहले आपको 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान करना चाहिए था.’

सीएम सुक्खू ने कहा कि चुनाव के दौरान इन संस्थानों को खोलने के बावजूद लोगों ने आपको (बीजेपी) नकार दिया. हम यहां व्यवस्था बदलने आए हैं. हम ये संस्थान खोलेंगे लेकिन पहले कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.


यह भी पढ़ें: MCD के डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले इकबाल के साथ, दिल्ली में AAP का मुस्लिमों तक पहुंच बढ़ाने का प्रयास


 

share & View comments