scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीति'फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना है' - खड़गे 26 अक्टूबर को संभालेंगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष का पदभार

‘फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना है’ – खड़गे 26 अक्टूबर को संभालेंगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष का पदभार

पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई देते हुए थरूर ने कहा कि कांग्रेस ने 22 साल बाद चुनाव कराया है जिसमें इस तरह की गड़बड़ी होने के आसार थे.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें लोकतंत्र और संविधान के लिए एक साथ मिलकर लड़ना होगा.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने लगातार लोकतंत्र को मजबूत किया, संविधान की रक्षा की. मैं सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है. सरकार देश में नफरत फैला रही है. पूरा देश राहुल गांधी के संघर्ष से जुड़ रहा है.’ उन्होंने यह बातें बुधवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद कहीं हैं.

कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना नया प्रमुख घोषित किया है. वे 24 वर्षों में पार्टी का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-गांधी अध्यक्ष हैं. खबरों के अनुसार वे 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे.

अध्यक्ष पद पर खड़गे के नाम की घोषणा होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है, पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है.

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें साम्प्रदायिकता की आड़ में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने वाली फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा.’

खड़गे ने साथ ही शशि थरूर को बधाई दी है. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं अपने साथी शशि थरूर को भी बधाई देना चाहता हूं. मैं उनसे मिला और चर्चा की कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए. मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में दो बार अपनी सरकार बनाई.’

वहीं, कांग्रेस से सांसद शशि थरूर ने कहा है कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है.

कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा होने के बाद थरूर ने कहा कि उन्होंने खड़गे के साथ मिलकर उन्हें बधाई दी.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं उनके (मल्लिकार्जुन खड़गे) आवास पर गया और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी. वह एक वरिष्ठ नेता हैं और हमेशा पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे. मैं बेहद खुश हूं क्योंकि एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने मुझे वोट दिया. हमारे कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी का असली गौरव हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें खड़गे जी की जीत को कांग्रेस पार्टी की जीत मानना ​​चाहिए. यह चुनाव किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं था बल्कि हमेशा पार्टी के बारे में था. मैं हमेशा से पार्टी को मजबूत करना चाहता था क्योंकि देश के लिए कांग्रेस को मजबूत करना बहुत जरूरी है.’

वहीं, पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई देते हुए थरूर ने कहा कि कांग्रेस ने 22 साल बाद चुनाव कराया है जिसमें इस तरह की गड़बड़ी होने के आसार थे.

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी ने 22 साल तक चुनाव नहीं कराया. इस तरह के चुनाव में गड़बड़ी तो होनी ही थी. नेतृत्व खड़गे के साथ रहा, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अगर आपने परिवर्तन और निरंतरता को चुना है और यदि आप निरंतरता का हिस्सा हैं तो आप परिवर्तन क्यों चाहते हैं.’


यह भी पढ़ें: ‘चालू खाता घाटा, विश्व स्तर पर बढ़ती खाद्य कमी’- मोदी सरकार ने रबी फसलों के लिए क्यों बढ़ाया MSP


पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने दी बधाई

इससे पहले निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. साथ ही सोनिया ने खड़गे की पत्नी राधाबाई खड़गे से भी मुलाकात की.

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं. उनका आगे का कार्यकाल लाभदायक हो.’

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में 7897 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को करीब एक हजार वोट मिले थे. इसमें 416 वोट खारिज कर दिए गए हैं.

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया था.


यह भी पढ़ें: खड़गे नहीं छोड़ रहे कोई कोर कसर- कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 18 राज्यों और UTs में की बैठकें


share & View comments