scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिबलात्कार पर मुख्यमंत्री खट्टर का विवादित ​बयान, फिर दी सफाई

बलात्कार पर मुख्यमंत्री खट्टर का विवादित ​बयान, फिर दी सफाई

हरियाणा के सीएम ने बलात्कार की घटनाओं पर कहा, 'काफी समय तक इकट्ठे घुमते हैं और एक दिन अनबन हो गई तो एफआईआर करवा देते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक बयान में बलात्कार के लिए लड़कियों को जिम्मेदार ठहराया है. उनके इस बयान के वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई भी दी.

गुरुवार को अपने एक संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कहा, ‘बलात्कार की घटनाएं पहले भी होती थीं और आज भी होती हैं. सबसे बड़ी चिंता यह है कि रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं 80 से 90 प्रतिशत जानकारों के बीच में होती हैं. एक दूसरे को जानते हैं. बहुत घटनाएं तो ऐसी होती हैं जिसमें काफी समय तक इकट्ठे घुमते रहते हैं और एक दिन अनबन हो गई, उस दिन उठाकरके एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मुझे रेप किया.’

खट्टर की इस टिप्पणी पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘महिला विरोधी-खट्टर सरकार, करे बेटियों का तिरस्कार! हरियाणा के सीएम खट्टर जी की निंदनीय टिप्पणी- ‘रेप की अधिकतम घटनायें उनके साथ होतीं है जो लड़कों के साथ उठती-बैठतीं व घूमती-फिरतीं हैं.’ बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक! सीएम माफी मांगे.’

सुरजेवाला ने महिला विरोधी बीजेपी हैशटैग के साथ रविवार सुबह एक और ट्वीट किया, ‘हरियाणा के सीएम खट्टरजी व भाजपा की ‘तालीबानी सोच’ फिर हुई उजागर. ज़रा सोचिए- क्या युवक-युवती मिलें, बात करें तो वो बलात्कार का कारण कैसे हो सकता है? क्या 80 प्रतिशत बलात्कार की घटनाएं झूठी हैं? पर ये मानना है भाजपा नेतृत्व का. बेटियों के अपमान के लिए माफ़ी मांगिए.’

हालांकि, खट्टर के इस बयान पर शुरू हुई आलोचना के बाद उन्होंने कहा कि ‘मैंने सहमति नहीं कहा, मैंने कहा कि ऐसा जानकारों के बीच होता है. ये मेरी ओर से कही गई बात नहीं है, ये जांच से सामने आया तथ्य है. इससे सामाजिक तौर पर निपटना चाहिए, इसमें राजनीति नहीं ​देखनी चाहिए.’

महिलाओं के खिलाफ हिंसा के लिए बदनाम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार ऐसा कुछ कहा हो, ऐसा नहीं है. वे पहले भी ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं. 2014 में उन्होंने कहा था कि ‘लड़कियों को रेप से बचने के लिए ढंग से कपड़े पहनने चाहिए.

share & View comments