scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीति'बहुत हुआ, नया साल रास्ता दिखा दे' नाराज हुए उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत, कांग्रेस संगठन पर उठाए सवाल

‘बहुत हुआ, नया साल रास्ता दिखा दे’ नाराज हुए उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत, कांग्रेस संगठन पर उठाए सवाल

पूर्व सीएम हरीश रावत ने लगातार ट्वीट करके अपने ही पार्टी के नेताओं को आड़े हाथ लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली : साल 2022 में उत्तराखंड में चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने लगातार कई ट्वीट करके अपने ही संगठन पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने लगातार ट्वीट करके अपने ही पार्टी के नेताओं को आड़े हाथ लिया है.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने लिखा, ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जिस समुद्र में तैरना है.’

पूर्व सीएम ने लिखा, ‘जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है!’

हरीश रावत ने ट्वीट किया और लिखा, ‘फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है ‘न दैन्यं न पलायनम्’ बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं. नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे. मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे.’

ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले पंजाब में कांग्रेस के अंदरूनी कलह की वजह से अमरिंदर सिंह को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी, लगातार पार्टी के मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं.

share & View comments