नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज, मुफ्त दवाई, किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल में छूट समेत तमाम वादे किए हैं.
पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा, ‘अगर गुजरात में कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकार 10 लाख रुपये तक का इलाज और दवाई मुफ्त उपलब्ध कराएगी. सरकार किडनी और लीवर का फ्री ट्रांसप्लांट करवाने का प्रबंध करेगी. साथ ही सरकार किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी.’
महंगाई पर लगाएंगे लगाम
पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा, ‘अगर सरकार बनीं तो महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर दूध पर सब्सिडी उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही गुजरात में 3000 से अधिक सरकारी स्कूल खोले जाएंगे जिसमें केजी से लेकर पीजी तक की लड़कियों की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. कुपोषण को रोकने के और गरीबों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा मूली योजना लागू की जाएगी.’
कांग्रेस के वचन
👉🏻 ₹500 में घरेलू गैस सिलिंडर
👉🏻 300 यूनिट तक बिजली फ्री
👉🏻 पुरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू#कांग्रेस_का_जन_घोषणा_पत्र pic.twitter.com/1PFKKez97w— Gujarat Pradesh Congress Sevadal (@SevadalGJ) November 12, 2022
पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकार नागरिकों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा मुहैया कराएगी.
गुजरात के लिए कांग्रेस का संकल्प
✋🏻 पुरानी पेंशन लागू
✋🏻पक्की सरकारी नौकरियाँ
✋🏻 10 लाख सरकारी नौकरी
✋🏻3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता
✋🏻500 रुपए में गैस सिलेंडर
✋🏻300 यूनिट बिजली फ्री
✋🏻10 लाख तक मुफ्त इलाज
✋🏻किसानों का 3 लाख का क़र्ज़ और बिजली बिल माफ#कांग्रेस_का_जन_घोषणा_पत्र— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 12, 2022
भ्रष्टाचार पर लगाएंगे लगाम
अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा कि पिछले 27 वर्षों में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच की जाएगी. सरकार भ्रष्टाचार विरोधी कानून लाएगी और दोषियों को सजा देगी. न्याय योजना के तहत पार्टी जरूरतमंद परिवारों को 6000 रुपये प्रतिमाह देगी. विकलांग, विधवा और वरिष्ट नागरिकों को 2000 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी. अगर पार्टी सत्ता में आई गुजरात में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करेगी.
गुजरात की जनता ने 27 साल के शासन को देख लिया है, भाजपा सरकार कोरोना काल में लोगों को बचा सकती थी, लेकिन बचा नहीं पाई।
मोरबी की दर्दनाक घटना सबको याद है, हाईकोर्ट के सिटिंग जज या रिटायर्ड जज से जांच करवाने से भाजपा को क्या दिक्कत है?: श्री @ashokgehlot51#कांग्रेस_का_जन_घोषणा_पत्र pic.twitter.com/ASWNVY7oA2— Congress (@INCIndia) November 12, 2022
युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
पार्टी ने ऐलान किया, ‘सरकार में आने के बाद युवाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ सरकारी और अर्द्ध सरकारी क्षेत्र में 10 लाख रिक्तियों पर बहाली होगी. पिछले दस वर्षों से संविदा, आउटसोर्स और निर्धारित वेतन पर काम कर रहे लोगों को नियमित किया जाएगा.’
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी, राहुल ने कहा- राज्य OPS और रोजगार के लिए करेगा वोट