scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिगुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, फ्री इलाज, फ्री बिजली, बेरोजगारी भत्ता समेत कई वादे

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, फ्री इलाज, फ्री बिजली, बेरोजगारी भत्ता समेत कई वादे

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा अगर गुजरात में कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकार 10 लाख रुपये तक का इलाज और दवाई मुफ्त उपलब्ध कराएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज, मुफ्त दवाई, किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल में छूट समेत तमाम वादे किए हैं.

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा, ‘अगर गुजरात में कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकार 10 लाख रुपये तक का इलाज और दवाई मुफ्त उपलब्ध कराएगी. सरकार किडनी और लीवर का फ्री ट्रांसप्लांट करवाने का प्रबंध करेगी. साथ ही सरकार किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी.’

महंगाई पर लगाएंगे लगाम

पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा, ‘अगर सरकार बनीं तो महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर दूध पर सब्सिडी उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही गुजरात में 3000 से अधिक सरकारी स्कूल खोले जाएंगे जिसमें केजी से लेकर पीजी तक की लड़कियों की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. कुपोषण को रोकने के और गरीबों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा मूली योजना लागू की जाएगी.’

पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकार नागरिकों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा मुहैया कराएगी.

भ्रष्टाचार पर लगाएंगे लगाम

अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा कि पिछले 27 वर्षों में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच की जाएगी. सरकार भ्रष्टाचार विरोधी कानून लाएगी और दोषियों को सजा देगी. न्याय योजना के तहत पार्टी जरूरतमंद परिवारों को 6000 रुपये प्रतिमाह देगी. विकलांग, विधवा और वरिष्ट नागरिकों को 2000 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी. अगर पार्टी सत्ता में आई गुजरात में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करेगी.

युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

पार्टी ने ऐलान किया, ‘सरकार में आने के बाद युवाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ सरकारी और अर्द्ध सरकारी क्षेत्र में 10 लाख रिक्तियों पर बहाली होगी. पिछले दस वर्षों से संविदा, आउटसोर्स और निर्धारित वेतन पर काम कर रहे लोगों को नियमित किया जाएगा.’


यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी, राहुल ने कहा- राज्य OPS और रोजगार के लिए करेगा वोट


share & View comments