scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिएग्जिट पोल्स के अनुसार गुजरात में BJP को मिल सकता है बहुमत, हिमाचल में भी सरकार बनने की उम्मीद

एग्जिट पोल्स के अनुसार गुजरात में BJP को मिल सकता है बहुमत, हिमाचल में भी सरकार बनने की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले बढ़त मिलती हुई दिख रही है. हालांकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होना है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात में दूसरे चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल्स भी आने शुरू हो गए, जो बताते हैं कि राज्य में सातवीं बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी सरकार बनाने जा रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले बढ़त मिलती हुई दिख रही है. हालांकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होना है, तभी किसी दल की जीत या हाल सुनिश्चित होगी.

न्यूज़ एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल्स के अनुसार गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 117-140 के बीच हासिल हो सकती है. वहीं कांग्रेस पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार 34-51 सीटों के बीच ही सिमट सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात में खाता खोलने में सफल होती नजर आ रही है. जन की बात के एग्जिट पोल्स के अनुसार आप को गुजरात में 6-13 सीट मिल सकते हैं.

वहीं रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल्स में भाजपा को 128-148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है वहीं कांग्रेस को 30-42 सीटें और आप को 2-10 सीटें.

टीवी9 गुजराती के एग्जिट पोल्स में भाजपा को 125-130 सीटें, कांग्रेस को 40-50 सीटें और आप को 3-5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

तीनों ही एग्जिट पोल्स स्पष्ट्र तौर पर राज्य में भाजपा की सरकार बनता हुआ दिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में यह भाजपा की सातवीं बार जीत हो सकती है.

वहीं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा फिर से बाजी मारती हुई दिख रही है. इस राज्य में हालांकि हर बार सत्ता पलट जाती है लेकिन एग्जिट पोल्स अलग राह की तस्दीक कर रहे हैं. एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार हिमाचल में भाजपा बहुमत के 35 के आंकड़े से ज्यादा सीटें जीत सकती है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल्स के अनुसार हिमाचल में भाजपा 24-34 और कांग्रेस 30-40 सीटें जीत सकती हैं. वहीं राज्य में आम आदमी पार्टी विफल होती दिख रही है.

वहीं जन की बात के एग्जिट पोल्स के अनुसार भाजपा को 32-40 और कांग्रेस को 27-34 सीटें मिल सकती है.

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए हैं. सोमवार यानि की आज ही दूसरे चरण के वोट डाले गए हैं. जबकि हिमाचल में एक ही चरण में पिछले महीने मतदान हो गया था. दोनों ही राज्य में भाजपा की सरकार है.


यह भी पढ़ें: किराये की मांग हमारे डिजिटल भविष्य को बिगाड़ सकती है इंटरनेट के इतिहास से सीखें


 

share & View comments