scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिपीएम मोदी का आभार व्यक्त कर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस्तीफा दिया

पीएम मोदी का आभार व्यक्त कर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस्तीफा दिया

मीडिया से बात करते हुए विजय रूपाणी ने कहा पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं. भाजपा में यह स्वभाविक प्रक्रिया है. मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है.

Text Size:

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया है. रूपाणी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर दोपहर बाद अचानक इस्तीफा दे दिया जिससे अटकले तेज हो गई हैं. बता दें 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

संवाददाताओं से बातचीत में इस्तीफे की घोषणा करते हुए रूपाणी ने इसकी वजह नहीं बताई लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि संगठन जो उन्हें काम देगा वह पूरे जोश के साथ करेंगे.

रूपाणी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा, ‘मेरा मानना है कि ​अब गुजरात की विकास यात्रा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए उत्साह और ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए. ये ध्यान रखकर मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से त्यागपत्र दिया है.’

मीडिया से बातचीत के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी ने यह भी कहा, ‘पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं. भाजपा में यह स्वभाविक प्रक्रिया है. मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है.’

रूपाणी ने यह भी कहा, ‘जेपी नड्‌डा जी का भी मार्गदर्शन मेरे लिए अभूतपूर्व रहा है. अब मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका निर्वहन करूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमें संगठन में जो भी काम दिया जाता है उसे पद नहीं जिम्मेदारी कहते हैं. मुझे जो जिम्मेदारी मिली थी वह मैंने पूरी की है. हम प्रदेश का चुनाव नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में लड़ते आ रहे हैं और 2022 का चुनाव भी उन्हीं की अगुवाई में लड़ा जाएगा.’

बता दें रुपाणी ने 26 दिसंबर 2017 को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. भाजपा ने गुजरात में 182 सीटों में से 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था. विधानमंडल दल की बैठक में रुपाणी को विधायक दल का नेता और नितिन पटेल को उपनेता चुना गया था.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं. भाजपा में यह स्वभाविक प्रक्रिया है. मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है.’

रूपाणी ने सात अगस्त 2016 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 2017 में राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे. भाजपा ने गुजरात में 182 सीटों में से 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें: गुजरात में उद्योग-धंधे शुरू हो चुके हैं, प्रवासी मजदूर भी वापस आने लगे हैं: विजय रूपाणी


 

share & View comments