scorecardresearch
Wednesday, 5 March, 2025
होमराजनीतिगुजरात BJP की नेता ने आरक्षण को बताया ‘सिरदर्द’, कांग्रेस और AAP ने की आलोचना

गुजरात BJP की नेता ने आरक्षण को बताया ‘सिरदर्द’, कांग्रेस और AAP ने की आलोचना

भाजपा गुजरात की सचिव नौकाबेन प्रजापति ने बनासकांठा जिले में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह में भाषण देते हुए कथित तौर पर यह टिप्पणी की.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई की एक वरिष्ठ नेता ने आरक्षण नीति को बताया “सिरदर्द”, यह बयान पार्टी के लिए ऐसे समय में मुश्किलें खड़ी कर सकता है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी कथित “आंबेडकर विरोधी” टिप्पणी के लिए विपक्ष के निशाने पर हैं.

भाजपा गुजरात इकाई की सचिव नौकाबेन प्रजापति द्वारा रविवार को कथित तौर पर की गई आरक्षण संबंधी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि, दिप्रिंट ने स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. उनकी टिप्पणियों ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों को ही पर्याप्त हथियार मुहैया करा दिए, जिन्होंने भाजपा पर “आरक्षण विरोधी” होने का आरोप लगाया.

दिप्रिंट ने भाजपा की राज्य इकाई से फोन और मैसेज के जरिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

दिप्रिंट ने प्रजापति से भी फोन और व्हाट्सएप मैसेज के ज़रिए संपर्क किया. उनकी ओर से जवाब मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.

राज्य इकाई ने भी इस मुद्दे पर अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.

प्रजापति ने कथित तौर पर बनासकांठा जिले में भाभर नगर पालिका द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह में भाषण देते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “हम राजनीति, तुष्टिकरण की नीति और वोट बैंक के कारण आरक्षण को खत्म नहीं कर पाए हैं और हम जानते हैं कि आज आरक्षण एक सिरदर्द है. इज़राइल जैसा छोटा देश मुस्लिम देशों के खिलाफ कड़ी टक्कर दे रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उस देश के नागरिकों में देशभक्ति भरी हुई है.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा, “यह आरएसएस और भाजपा की विचारधारा है और यह एक बार फिर सामने आ गया है कि वह आरक्षण के खिलाफ हैं. उनके दिल और दिमाग में क्या है, यह अब सबके सामने आ गया है. भाजपा के बड़े नेताओं जैसे प्रदेश अध्यक्ष और यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर चुप्पी साध रखी है, जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है.”

कांग्रेस ने प्रजापति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा, “यह बाबा आंबेडकर का अपमान है और अगर भाजपा कोई कार्रवाई करने में विफल रहती है, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि पार्टी खुद आरक्षण के खिलाफ है.”

इस बीच, आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कथित तौर पर कहा, “कल (रविवार को) भाजपा की एक महिला नेता ने यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा आरक्षण के खिलाफ है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘धर्मातरण का मुद्दा केंद्र में’ : बस्तर में ईसाईयों और दक्षिणपंथी संगठनों के बीच बढ़ा तनाव


 

share & View comments