scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीतिपंजाब कांग्रेस में बढ़ी कलह के बीच समिति से मिलने के बाद सिद्धू बोले 'सत्य प्रताड़ित हो सकता है, पराजित नहीं'

पंजाब कांग्रेस में बढ़ी कलह के बीच समिति से मिलने के बाद सिद्धू बोले ‘सत्य प्रताड़ित हो सकता है, पराजित नहीं’

पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच 20 से अधिक विधायकों ने सोनिया गांधी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति को अपनी परेशानी बताई. सिद्धू बोले उन्होंने पार्टी के बारे में जो पूछा उस बारे में उन्हें सजग कर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को खत्म करने के मकसद से गठित पार्टी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात करने के बाद राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि ‘सत्य प्रताड़ित हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता.’

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष अपनी बात रखने के बाद सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, ‘आलाकमान के बुलावे पर आया था. उन्होंने पार्टी के बारे में जो पूछा उस बारे में उन्हें सजग कर दिया.’

‘जीतेगा पंजाब, जीतेगी पंजाबियत’

सिद्धू ने मीडिया से बात चीत के दौरान इस बात पर भी जोर दिया, ‘मेरा रुख था, है और रहेगा कि पंजाब के लोगों की ताकत जो सरकार के पास जाती है वह लोगों के वापस आनी चाहिए…सत्य प्रताड़ित हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता.’

सिद्धू ने कहा, ‘पंजाब के हक की आवाज मैंने आलाकमान को बताई. जीतेगा पंजाब, जीतेगी पंजाबियत और जीतेगा हर पंजाबी.’

इस समिति ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और 20 से अधिक विधायकों से मुलाकात कर उनकी राय सुनी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं.

गौरतलब है कि हाल के कुछ हफ्तों में अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.


यह भी पढ़ें: सिद्धू फिर अमरिंदर के साथ टकराव के रास्ते पर, बेअदबी मामले में ‘ढुलमुल’ रवैये पर सरकार को घेरा


पंजाब कांग्रेस में कलह

कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने के मकसद से गठित तीन सदस्यीय समिति ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और 20 से अधिक विधायकों से मुलाकात कर उनकी राय सुनी.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस के वाररूम में इस समिति ने सुबह 11 बजे से पंजाब कांग्रेस के विधायकों एवं मंत्रियों से मुलाकात का सिलसिला आरंभ किया और देर शाम तक करीब 25 नेताओं से बातचीत की गई.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस समिति के प्रमुख हैं. कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं.

सोमवार सुबह सबसे पहले सुनील जाखड़ ने समिति के सामने अपने विचार रखे. इसके बाद कई मंत्रियों समेत 20 से अधिक विधायक समिति के समक्ष पहुंचे.

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह समिति मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बातचीत करेगी.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए अपना खुद का नरेंद्र मोदी ढूंढने का यह आखिरी मौका है


 

share & View comments