scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिG23 ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक के नाम का सुझाव दिया: Sources

G23 ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक के नाम का सुझाव दिया: Sources

सूत्र ने कहा, 'राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं हैं. लेकिन वह पर्दे के पीछे से काम करते हैं और निर्णय लेते हैं. वह खुलकर संवाद नहीं करते हैं. हम पार्टी के शुभचिंतक हैं, दुश्मन नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति रविवार शाम को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में हार पर चर्चा करने के लिए तैयार है, सूत्रों ने कहा कि पार्टी के भीतर असंतुष्ट समूह जी 23 ने मुकुल वासनिक को पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए सुझाव दिया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया.

सूत्रों ने कहा, ‘जी23, जिसमें आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल शामिल हैं, ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक के नाम का सुझाव दिया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया. एक नेता जो जी 23 का हिस्सा है, ने यह भी कहा कि पार्टी के नए अध्यक्ष को उसी तरह से पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए जैसा कि 2000 की शुरुआत में सोनिया गांधी ने किया था.

सूत्र ने कहा, ‘हालांकि सोनिया गांधी (अंतरिम) अध्यक्ष हैं, यह वस्तुतः केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला द्वारा चलाया जा रहा है. उन पर कोई जवाबदेही तय नहीं है.’

सूत्र ने कहा, ‘राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं हैं. लेकिन वह पर्दे के पीछे से काम करते हैं और निर्णय लेते हैं. वह खुलकर संवाद नहीं करते हैं. हम पार्टी के शुभचिंतक हैं, दुश्मन नहीं.


यह भी पढ़ें : मिमिक्री, सीटियां, वॉकआउट्स- महाराष्ट्र असेम्बली में पिछले एक साल में, चर्चा से ज़्यादा दिखा ड्रामा


 

share & View comments