scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को दी जांच कराने की सलाह

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को दी जांच कराने की सलाह

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया,‘एक अस्पताल के दौरे पर था जहां जांच के बाद आज कोविड-19 जांच में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई.’

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई आई है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक अस्पताल के दौरे पर आया था जहां जांच के बाद मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं.’

 

बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से देश संक्रमितों की संख्या 60,000 से ऊपर आ रही है. पिछले 24 घंटे में 62,0624 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1007 लोगों की मौत हुई है. जबकि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 को पार कर चुकी है. जबकि 44000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना सिर्फ आम जन को ही नहीं बल्कि अब खास लोगों को भी चपेट में ले रहा है. पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए. इन सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दो अगस्त को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्होंने भी अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट के द्वारा दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’ शाह का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है.

गृह मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के दो दिन बाद यानी कि 4 अगस्त को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस वायरस से संक्रमित पाए गए.

share & View comments