scorecardresearch
Saturday, 14 September, 2024
होमराजनीतितस्वीरों में देखें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती, राजनीतिक हस्तियों ने ऐसे किया याद

तस्वीरों में देखें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती, राजनीतिक हस्तियों ने ऐसे किया याद

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव गांधी की 75वीं जयंती जन्मदिवस पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया याद और श्रद्धाजंलि दी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है. राजीव गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी याद किया और श्रद्धाजंलि दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.’

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था. राजीव गांधी पेशे से पायलट थे. 1984 में इंदिरा गांधी की मौत के बाद कांग्रेस का नेतृत्व राजीव गांधी के कंधों पर आ गया. 1984 में हुए आम चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने रिकार्ड सीटों के साथ जीत हासिल की थी. राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने लोकसभा की 404 सीटों पर जीत दर्ज की. जिसके बाद राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने. श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते समय आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की मृत्यु हो गई. उस समय उनकी उम्र महज 44 साल थी.

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘आप हमेशा मेरे और हर उस शख्स के दिल में रहेंगे, जिनकी जिंदगी को आपने छुआ है, प्रिय मित्र. भारत राष्ट्र निर्माण में आपके योगदान को याद करता है और हमेशा आपको याद रखेगा, राजीव.’

राहुल,प्रियंका, राबर्ट वाड्रा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए | फोटो : प्रवीण जैन

राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर वीरभूमि जाकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा ने श्रद्धांजलि दी. राहुल ने ट्वीट किया, ‘आज हम राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती मना रहे हैं, एक देशभक्त और एक दूरदर्शी, जिनकी दूरदर्शिता ने भारत का निर्माण करने में मदद की है. मेरे लिए, वह एक प्यार करने वाले पिता थे जिन्होंने मुझे कभी किसी से नफरत नहीं करने की सीख दी और सभी प्राणियों को माफ करना व प्यार करना सिखाया.’

अहमद पटेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा | फोटो : प्रवीण जैन

वीरभूमि में राजीव गांधी की 75वीं जयंती के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सोनिया गांधी के रणनीतिक सलाहकार अहमद पटेल आपस में बातचीत करते हुए.

श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रियंका गांधी | फोटो : प्रवीण जैन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वीरभूमि में अपने पिता के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान.

प्रणव मुखर्जी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह | फोटो : प्रवीण जैन

वीर भूमि में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी. प्रणव मुखर्जी ने राजीव गांधी के साथ काफी काम किया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कई अन्य नेताओं ने भी वीरभूमि में राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी | फोटो : प्रवीण जैन

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी. कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाती है.

राहुल गांधी अपने भांजा-भांजी के साथ | फोटो : प्रवीण जैन

राजीव गांधी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के बच्चों के साथ.

राजीव गांधी की 75वी जयंती पर उनका परिवार | फोटो : प्रवीण जैन

प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा अपने बच्चों के साथ राजीव गांधी की श्रद्धांजलि सभा में.

राजीव गांधी की 75वी जयंती पर राहुल गांधी | फोटो : प्रवीण जैन

राहुल गांधी अपनी भांजी के साथ, श्रद्धांजलि सभा में प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा बातचीत करते हुए.

share & View comments