scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिपूर्व BJP नेता यशवंत सिन्हा ने ज्वाइन की TMC, बोले- अब अटल वाली भाजपा नहीं रही

पूर्व BJP नेता यशवंत सिन्हा ने ज्वाइन की TMC, बोले- अब अटल वाली भाजपा नहीं रही

सिन्हा ने कोलकाता में टीएमसी के कार्यालय में बोलते हुए कहा कि अटल जी के समय में भाजपा सर्वसम्मति में विश्वास करती थी लेकिन आज की सरकार कुचलने और जीतने में विश्वास करती है

Text Size:

नई दिल्ली : पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने जमकर भाजपा पर हमला बोला और अटल के समय वाली भाजपा के अब न रहने का आरोप लगाया.

सिन्हा कोलकाता में टीएमसी के कार्यालय में बोलते हुए कहा कि अटल जी के समय में भाजपा सर्वसम्मति में विश्वास करती थी लेकिन आज की सरकार कुचलने और जीतने में विश्वास करती है. अकालियों, बीजद ने भाजपा छोड़ दी है. उन्होंने सवाल किया कि आज बीजेपी के साथ है कौन?

पूर्व भाजपा नेता ने कहा कि आज देश अभूतपूर्व हालात का सामना कर रहा. लोकतंत्र की ताकत लोकतंत्र की संस्थाओं की ताकत में निहित है. न्यायपालिका सहित ये सभी संस्थान अब कमजोर हो गए हैं. हमारे देश के लिए ये सबसे बड़ा खतरा पैदा हो गया है

यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘नंदीग्राम में ममता जी पर हमला टिपिंग पॉइंट था. यही क्षण था जब मैंने टीएमसी ज्वाइन करने और ममता जी को सपोर्ट का फैसला किया.

पूर्व बीजेपी नेता ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस बहुत बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. बंगाल से पूरे देश में एक संदेश जाना चाहिए कि जो कुछ मोदी और शाह दिल्ली से चला रहे हैं, अब देश उसको बर्दाश्त नहीं करेगा.

सिन्हा ने कहा, ‘मैं बहुत अफसोस के साथ कह रहा हूं कि चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था नहीं रही है. तोड़-मरोड़ कर चुनाव (8 चरणों में मतदान) कराने का फैसला मोदी-शाह के नियंत्रण में लिया गया है और भाजपा को फायदा पहुंचाने के​ ​खयाल से लिया गया है.’

बता दें कि मोदी सरकार के सत्ता में आने से सिन्हा जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता किनारे किए जाने से नाराज है. और लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मुखर आलोचक बने हुए हैं. हर मंच से मोदी सरकार की आलोचना करते देखे हैं. ऐसे में जब बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं तब उनका टीएमसी ज्वाइन करना भाजपा को नुकसान पहुंचा सकता है.

share & View comments