scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिआंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने की आत्महत्या, मानसिक प्रताड़ना की आशंका

आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने की आत्महत्या, मानसिक प्रताड़ना की आशंका

कोडेला शिवप्रसाद राव ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में एन.टी. रामा राव और एन. चंद्रबाबू नायडू सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया था.

Text Size:

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव ने कथित रूप से सोमवार को हैदराबाद स्थित अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की और उनका निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. राव का एक निजी अस्पताल में निधन होने की खबर फैलने के बाद पुलिस पॉश बंजारा हिल्स इलाके में स्थित उनके आवास पहुंची और जांच शुरू कर दी.

राव को उनके ड्राइवर और गार्ड ने बसवतारकम इंडो-अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टरों ने अभी तक मौत के कारणों की घोषणा नहीं की है. तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता बुद्ध वेंकन्ना ने विजयवाड़ा में आरोप लगाया कि राव ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली.

गुंटूर जिले के एक वरिष्ठ तेदेपा नेता राव ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में एन.टी. रामा राव और एन. चंद्रबाबू नायडू सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया था.

वह 2014 से 2019 तक विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे. छह बार विधायक रह चुके राव के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है.

share & View comments