scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीतिअब फारूक अब्दुल्ला बोले- हम हिन्दुस्तानी लेकिन अनुच्छेद 35ए और 370 हमारी नींव

अब फारूक अब्दुल्ला बोले- हम हिन्दुस्तानी लेकिन अनुच्छेद 35ए और 370 हमारी नींव

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि देश के बीच डर क्यों पैदा किया जा रहा है. यदि सरकार धारा 35ए हटाती है तो उन्हें संविधान की हर धारा हटानी पड़ेगी.

Text Size:

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आर्टिकल 35ए और 370 नहीं हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह हमारी नींव बनाते हैं. इसे हटाने की कोई जरूरत नहीं है. हम हिंदुस्तानी है लेकिन यह धारा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

कुछ दिनों पूर्व सेंट्रल कश्मीर के गंदरबेल जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने घाटी में भेजे गए 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लेकर सवाल भी उठाए थे. उन्हें कहा था कि राज्य में ज्यादा सुरक्षा बलों को भेजकर डर का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की. वहीं उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि देश के बीच डर क्यों पैदा किया जा रहा है. यदि सरकार धारा 35ए हटाती है तो उन्हें संविधान की हर धारा को हटाना पड़ेगा.

रविवार को पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि धारा 35 ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर होगा. जो हाथ 35ए के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेगा वो हाथ ही नहीं वो सारा जिस्म जल के राख हो जाएगा.

मुफ्ती ने कहा कि हम अपनी अंतिम सांस तक कश्मीर की रक्षा करेंगे. हमारी पार्टी पीडीपी कभी समाप्त नहीं होगी. आज कश्मीर के लिए शहीद हुए लोगों को याद करने की जरूरत है. चुनाव आते है और चले जाते है, लेकिन असली लड़ाई जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जा के ​लिए लड़ना है. हम राज्य की स्थिति को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है.

share & View comments