scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमराजनीतिफ़ारुख अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की तुलना आदि शंकराचार्य से की, यात्रा में शामिल हुए J&K के नेता

फ़ारुख अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की तुलना आदि शंकराचार्य से की, यात्रा में शामिल हुए J&K के नेता

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि सदियों पहले शंकराचार्य यहां आए थे. वह तब चले जब सड़कें नहीं थीं जंगल थे. वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे.

Text Size:

लखनपुर (जम्मू एंड कश्मीर) : राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फ़ारुख अब्दुल्ला ने कांग्रेस सांसद की तुलना वैदिक विद्वान आदि शंकराचार्य से की है.

यह दूसरी बार है जब राहुल गांधी पदयात्रा की तुलना किसी उच्च प्रतिष्ठावान से की गई है- पहले भगवान राम से और अब शंकराचार्य से. जम्मू-कश्मीर के लखनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए समानताएं बताते हुए, अब्दुल्ला, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्य होने के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है, ने कहा कि राहुल गांधी शंकराचार्य के बाद पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की है.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘सदियों पहले शंकराचार्य यहां आए थे. वह तब चले जब सड़कें नहीं थीं जंगल थे. वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे. राहुल गांधी दूसरे व्यक्ति हैं जिन्होंने उसी कन्याकुमारी से यात्रा निकाली और कश्मीर पहुंच रहे हैं.’

अस्सी वर्षीय नेता ने आगे कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करना है.

उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा का मकसद भारत को जोड़ना है. भारत में नफरत पैदा की जा रही है और धर्मों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. गांधी और राम का भारत एक था, जहां हम सब एक थे. यह यात्रा भारत को एक करने का प्रयास कर रही है. इसके दुश्मन भारत, मानवता और लोगों के दुश्मन हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आदि शंकराचार्य 8वीं शताब्दी के भारतीय रहस्यवादी और दार्शनिक थे, जिन्होंने अद्वैत वेदांत के सिद्धांत दिया और पूरे भारत में चार ‘मठों’ की स्थापना करके हिंदू धर्म को एकजुट करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इससे पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी.

खुर्शीद ने कहा था, ‘राहुल गांधी महामानव हैं. जब हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, तो वह टी-शर्ट (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) में निकल रहे हैं. वह एक योगी की तरह हैं जो फोकस के साथ अपनी ‘तपस्या’ कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है. कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते हैं, तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं. जैसे हमने उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ को ढोया है. अब वह खड़ाऊ उत्तर प्रदेश में पहुंच गया है.’ राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे.

कांग्रेस की बृहस्पतिवार को यात्रा जम्मू एंड कश्मीर में पहुंची. मार्च कठुआ के लखनपुर क्षेत्र में प्रवेश किया है. शाम (गुरुवार) को जब यात्रा आगे बढ़ी तो समर्थक पार्टी के झंडे और टॉर्च लेकर चल रहे थे.

फारुख अब्दुल्ला, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, शिवसेना (यूबीटी) एमपी संजय राउत ने अलग-अलग जगहों पर यात्रा में हिस्सा लिया.

भारत जोड़ो यात्रा जो कि सितंबर में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर 30 जनवरी को श्रीनगर पहुंचकर समाप्त होगी.


यह भी पढ़ें: ‘बेटी या अभिशाप?’ WFI प्रमुख के खिलाफ ओलंपियन्स के #MeToo आरोपों पर PM की चुप्पी पर उठ रहे हैं सवाल


 

share & View comments