scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमराजनीतिबंगाल में कांटे का मुकाबला, तमिलनाडु में DMK गठबंधन, केरल में LDF, असम और पांडुचेरी में NDA की सरकार : Exit polls

बंगाल में कांटे का मुकाबला, तमिलनाडु में DMK गठबंधन, केरल में LDF, असम और पांडुचेरी में NDA की सरकार : Exit polls

बंगाल में टाइम्स नाउ-सी ओटर के एग्जिट पोल ने टीएमसी को 158 सीट, 115 सीट बीजेपी और बाकी अन्य के लिए भविष्यवाणी की है. एबीवी-सी ओटर ने टीएमसी को 152-164 सीटें, बीजेपी को 109-121 सीट और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 14-25 सीट मिलने का अनुमान लगाया है .

Text Size:

नई दिल्ली : बंगाल में 8वें चरण के चुनाव की समाप्ति के साथ ही बृहस्पितवार को एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. इन नतीजों की मानें तो बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच काफी कड़ा मुकाबला है. तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस एलायंस को साफ तौर पर बहुमत मिलेगा, केरल में एलडीएफ की एकतरफा जीत हो रही. वहीं असम और पांडुचेरी में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.

एग्जिट पोल में बंगाल में बीजेपी बड़े तौर पर उभरने के संकेत हैं और कुछ तो जीत का अनुमान लगा रहे हैं. कुछ ने टीएमसी के दोबारा सत्ता पर काबिज होने का अनुमान लगाया है.

टाइम्स नाउ-सी ओटर के एग्जिट पोल ने टीएमसी के लिए 158 सीट और 115 सीट बीजेपी व बाकी अन्य को मिलने का अनुमान जताय है. एबीवी-सी ओटर ने टीएमसी के लिए 152-164 सीटें, बीजेपी के लिए 109-121 सीट का अनुमान लगाया है और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 14-25 सीट.

रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक तो बीजेपी को बंगाल में बढ़त मिलती दिख रही है. भाजपा को 138-148 सीट जबकि टीएमसी को 128-138 सीट मिलने का अनुमान लगाया है.

इंडिया टीवी-पीपल पल्स के मुताबिक बीजेपी को 173-192 सीटें मिल सकती हैं जबकि टीएमसी को 64-88 सीट मिलने का अनुमान जताया है और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 7-12 सीट.

एक्सिस माय इंडिया के अनुमान के मुताबिक सत्तारूढ़ टीएमसी को 130-156 सीट और बीजेपी के लिए 134-160 सीट का मिल सकती हैं.

असम में, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 126 सीट में 75-85 सीट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 61-65, एजीपी को 9-13 और यूपीपीएल को 5-7 मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘महाजोथ’ को 40-50 सीट मिलने का अनुमान है और बाकी 1-4 सीट पा सकते हैं. ज्यादा संभावना है कि कांग्रेस को 24-30 सीट मिलेंगी. एआईयूडीएफ को 13-16 सीट और बीपीएफ को 3-4 सीट.

असम में एबीपी न्यूज-सी ओटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 58-71 सीट और कांग्रेस के नेतृत्वा वाले ‘महाजोथ’ को 53-66 सीटें मिलेंगी और बाकी को 0-3 सीट.

रिपब्लिक-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के गठबंधन को 74-84 सीट, 40-50 सीट कांग्रेस और 1-2 बाकियों को मिलेंगी.

इंडिया टुडे चाणक्या के मुताबिक असम में बीजेपी को 61-79 सीट मिलने की उम्मीद है, कांग्रेस गठबंधन को 47-65 सीटें.

तमिलनाडु में टुडे चाणक्या के मुताबिक 164-186 सीट डीएमके और 46-68 सीट सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को. एबीपी-सी ओटर के एग्जिट पोल के मुताबिक एआईएडीएमके को 58-70 सीट, डीएमके को 160-172 सीट मिलने का अनुमान है बाकी अन्य को 0-7 सीट. रिपब्लिक-सीएनएक्स ने कहा है कि डीएमके को 160-170 सीट जबकि एआईएडीएमके को 58-68 सीटें मिलेंगी.

केरल में एबीपी-सीओटर के एग्जिट पोल के मुताबिक एलडीएफ को 71-77 सीट, यूडीएफ को 62-68 सीट और बीजेपी को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एलडीएफ को 104-120 सीट, यूडीएफ को 20-36 बीजपी और उसके सहयोगी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

टुडे चाणक्या के मुताबिक एलडीएफ को 93-111, यूडीएफ को 26-44 जबकि बीजेपी प्लस को 0-6 सीटें व अन्य को 0-3 सीट मिल सकती है.

रिपब्लिक-सीएनएक्स के अनुमान के मुताबिक एलडीएफ को 72-80 सीट, यूडीएफ को 58-64 और बीजेपी प्लस को 1-5 सीट और अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

पांडुचेरी में एबीपी-सीओटर के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 19-23 सीट, यूपीए को 6-10 और अन्य को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है. इंडिाय टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 2–24 सीट, यूपीए को 6-10 सीट और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक 19-24 सीट एनडीए को, 6-11 सीट यूपीए को मिलेंगी. रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 16-20 सीट और 11-13 सीट यूपीए को मिल सकती हैं.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments