scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिदिल्ली की राजनीति को एक और झटका, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम गर्ग नहीं रहे

दिल्ली की राजनीति को एक और झटका, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम गर्ग नहीं रहे

गर्ग, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी माने जाते थे, 2003 में दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए थे.

Text Size:

नई दिल्लीः पिछले 24 घंटे में दिल्ली ने जहां कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को खोया था वहीं अब रविवार को बीजेपी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मांगेराम गर्ग का निधन हो गया है.

परिवार ने एक बयान में कहा, वह बीमार थे और सुबह 7:30 बजे एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. शव को सुबह 11:30 बजे अशोक विहार स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा और बाद में दिल्ली भाजपा मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां श्रद्धांजलि देने के लिए इसे दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच रखा जाएगा.

बयान में जानकारी दी गई है कि शरीर को उनकी इच्छा के अनुसार अस्पताल में दान किया जाएगा.

गर्ग, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी माने जाते थे, 2003 में दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए थे.
एक ट्वीट में, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गर्ग का निधन पार्टी के लिए एक ‘अपूरणीय क्षति’ है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

इससे पहले शनिवार को दिल्ली कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया था. दिल्ली की राजनीति में 24 घटे में यह दूसरा बड़ा नुकसान हुआ है.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments