scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमराजनीतिलोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद बैजयंत पांडा भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद बैजयंत पांडा भाजपा में शामिल

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में बैजयंत पांडा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में नेताओं का आवागमन शुरू हो गया है. नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा भाजपा में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में बैजयंत पांडा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा में शामिल होने पर बैजयंत पांडा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से सांसद रहे बैजयंत पांडा के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

बैजयंत पांडा ने एक ट्वीट में कहा है कि नौ महीने के आत्मचिंतन करने और सहयोगियों से व्यापक विचार विमर्श करने के बाद महाशिवरात्री के पावन अवसर पर मैंने भाजपा में शामिल होने और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनी श्रेष्ठ क्षमता के अनुरुप ओडिशा और भारत की सेवा करने का फैसला किया है.

बैजयंत पांडा साल 2000 से 2009 तक ओडिशा की केंद्रपांडा सीट से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. 2014 में उन्होंने ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से बीजद के लिए सांसद का चुनाव जीता था. इसके बाद पार्टी के आंतरिक मतभेदों के कारण पांडा को इस्तीफा देना पड़ा. समय-समय पर मोदी सरकार की तारीफ करना भी पांडा को भारी पड़ा.

बता दें, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बैजयंत पांडा पर पार्टी को ‘कमजोर’ करने का आरोप लगाते हुए निंलंबित कर दिया था. जिसके बाद पांडा ने ट्वीट किया था कि वे बहुत दुखी हैं और नवीन पटनायक एक आईएएस अधिकारी की साजिश को समझ नहीं पा रहे हैं.

बैजयंत पांडा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज़ करते हुए कहा था कि मैं आगे की कार्रवाई के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करूंगा.

share & View comments